संवाद और परिचर्चा : वर्तमान में श्री संतोष हाड़ा, उप पुलिसअधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर मूलतः उज्जैन ज़िले से है और सन 2002 से पुलिस विभाग में है । वह भिंड ,शिवपुरी, धार इत्यादि क्षेत्रो में पदस्थ रहे हैं एवं 2019 से नारकोटिक्स में है । डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के PRO श्री एल. एन. उग्र से हुई उनकी गंभीर चर्चा के प्रमुख अंश -
शहर में ड्रग्स की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस का कितना कंट्रोल है ?
पुलिस का हमेशा प्रयास रहता है कि किसी अपराध पर कंट्रोल करें, अपराध की सूचना का संकलन किया जाता है टीम पूरी लगी रहती है सूचना तंत्र को मजबूत किया जाता है, और सूचना मिलते ही तत्काल दबिश देकर कार्य किया जाता है फिर वह अपराध पेडलर अपराध हो या कोई भी हो ! ड्रग्स की घटनाओं पर भी पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से काम करता है l
ड्रग्स पर क्या दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ?
बिलकुल सख्त कार्यवाही होगी व हमेशा होती है,ड्रग्स के अपराधी हो या पेडलर अपराधी हो और तस्करी हो इन पर 3 तरह से कार्यवाही की जाती है :-
A. अल्प मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने पर
B. ज्यादा मात्र में लेकिन वाणिज्यिक से कम एवं
C. बड़े पैमाने पर कारोबार करने वालों पर ड्रग्स आदि में डील करने वालों पर नारकोटिक्स विभाग बड़ी कार्रवाई करता है बड़ा कानून है और सजा का प्रावधान भी है ।
युवा वर्ग जो इस में लिफ्त हो रहा है इसके लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं?
पहले युवा वर्ग का इन्वॉल्व कम हुआ करता था, सोशल मीडिया , फिल्मों आदि ने इस पर बुरा असर डाला है , आजकल बच्चे फैशन के रूप में इसे ज्यादा ले रहे हैं नारकोटिक्स विंग नशा मुक्ति के लिए जागरूकता प्रोत्साहन सप्ताह आदि का कार्यक्रम करता रहा है । स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को जानकारी दी जाती है । हमारी टीम द्वारा जागरूक करने का लगातार प्रयास रहता है !
मौत के जो सौदागर हैं ड्रग्स जहर फैलाने में लिप्त उन पर सख्त कार्रवाई होगी ?
लगातार बड़ी कार्यवाही हो रही है और होती रही है अवैध गांजा खेती करने वालों पर, अफीम का व्यापार करने वालों, सिंथेटिक ड्रग्स आदि मादक पदार्थों के खिलाफ नीमच मंदसौर आदि स्थानों पर नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाती है l
देश की युवा शक्ति जो भ्रमित हो रही है उसे कुछ संदेश देना चाहेंगे?
नारकोटिक्स के हमारे अधिकारी डब्ल्यू एस नकवी साहब उनके निर्देशन में वॉलिंटियर प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे है ।वेबसाइट पर ऑनलाइन अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है साथ ही अभियान चलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. युवा पीढ़ी इस गंदगी में लिप्त ना हो यही हमारा संदेश ..!
आपके विचार से पुलिस कमिश्नर प्रणाली का लाभ जनता को मिलेगा ?
इंदौर बड़ा शहर है आबादी बढ़ रही है मेट्रो सिटी बढ़ रही है संगठित अपराध को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही ग्राउंड लेवल पर की जाएगी, मैनेजमेंट कानून व्यवस्था सुधार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को मौके पर निर्णय लेना होते हैं प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर सके इसके लिए प्रणाली बहुत प्रभावशाली होगी, अभी शुरुआती दौर है व्यवस्था बनेगी इसका असर देखने को मिलेगा.
हमारे अखबार और चैनल के सूत्रवाक्य और संकल्प "सतर्क रहें - सजग रहें अभियान" पर आपकी बात ..
वर्तमान दौर में सतर्क रहना जरूरी है सजगता के साथ रहना भी जरूरी है सजगता से अपराधों को टाला जा सकता है अगर पब्लिक सजग रहेगी पुलिस को सहयोग करेगी तो अपराध भी कम होंगे, अपराधी अपराध करने के पहले पकड़े जा सकेंगे ।जनता की सहभागिता होगी जनता पुलिस को सूचना देगी तो पुलिस तत्परता से कार्यवाही करेगी । सतर्क रहें सजग रहें अभियान सफल होना चाहिए.