भाई बहन जागे और शोर मचाया तो धमकाकर भागा
इंदौर। एकनाबालिग अपने घर में सो रही थी, इस दौरान मोहल्ले का ही बदमाश घर में घुस आया औरउसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इस पर नाबालिग जाग गई और चिल्लाई वहीं उसके भाई-बहन भी जागेऔर शेर मचाया तो बदमाश धमकाते हुए भाग निकला।
रावजी बाजार पुलिस के अनुसार साउथतोड़ा में रहने वाली नाबालिग के घर में रात लगभग दो बजे आरोपी असलम निवासी टाटपट्टी बाखल, बंबई बाजार दरवाजा खोलकर अंदर घुसा और 16 वर्षीय लड़की से अश्लील हरकत करने लगा जिससे लड़की जाग गई। और असलम की हरकत के बाद जोर से चिल्लाई तो पास में सो रहे भाई- बहन भी जाग गए। उन्हें देख कर असलम वहां से जाने लगा। उसने धमकी दी कि पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसी तरह अन्नपूर्णा थाने के बाबू घनश्यामदास नगर निवासी रणदीप उर्फ गुड्डा ने बीते दिन समीप ही रहने वाली युवती के घर में घुसकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ा। युवती ने विरोध किया तो रणदीप ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
कार में ले जाने का प्रयास
गांधीनगर इलाके मेंनाबालिग को बदमाश ने हाथ पकड़कर कार में ले जाने काप्रयास किया। पुलिस ने बताया कि स्वास्तिक कानवेंट स्कूल के पास बबलू मराठा निवासी शंकर कॉलोनी ने अपने परिवार के साथ जा रही पीडि़ता का गलत नीयत से हाथ पकड़कर कार में खींचने की कोशिश की। जब परिजनों व लड़की ने विरोध किया तो युवक ने परिवार के साथ मारपीट की और धमकी दी।