छोटी से छोटी जनसमस्या उससे प्रभावित होने वाले लोगों के लिए ,इलाके के लिए एक युद्ध जैसी ही होती है, घोटाले जैसी ही होती है उसे कम कर के या छोटा समझ कर नहीं आंका जा सकता । कोई भी जनसमस्या, जनपीड़ा जो जनहित से जुड़ी है वह प्रमुख ही होती है । हमारा उद्देश्य इस प्रकार की समस्याओं को , पीड़ाओ को रेखाँकित करना है, ताकि संबंधित विभाग ,अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि संज्ञान लेवे ।
विनी आहुजा
इन्दौर। नगर निगम द्वारा अभियान चलाये जाते है,उन के लिये जो रोड के किनारे खड़े होकर कुछ सामान बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं। उनको बुरे तरीके से लताड़ा जाता है, उस जगह से हटाया जाता है या सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों द्वारा किनारे खड़े होकर सामान बेचने के पैसे ले लिये जाते है।
वही नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कही भी कुछ भी करे इन पर कोई कार्यवाही नही होती,क्युकी पूरे शहर पर इनका राज होता है इन पर कोई कार्यवाही नही हो सकती। शहर के कन्डीलपुरा क्षेत्र में स्थित नगर निगम के वर्कशॉप में आनेवाले वाहन रोड के आधे से ज्यादा हिस्से में कब्जा किये हुये है,जहाँ वाहनों को कैसे भी खड़ा कर दिया जाता है।इसके साथ ही रॉंग साइड से ही निगम के बड़े बड़े वाहन आते हैं,जिससे आये दिन लोगों को भारी ट्रेफिक का सामना करना पड्ता है,साथ ही ऐक्सीडेंट की संभावना हमेशा बनी रहती हैं।वर्क शॉप इंचार्ज मनीष पांडे ने माना की टर्नींग पॉइंट की वजह से ऐसा हो जाता है यह समस्या आ जाती है, लेकिन आगे से ये समस्या नही रहेगी और ना ही कोई शिकायत आयेगी।
टर्नींग पॉइंट की वजह से कुछ वाहन खड़े हो जाते हैं पर आज से ऐसी कोई समस्या नही रहेगी,और ना ही दोबारा कोई शिकायत का मौका मिलेगा।मै आज से ही एक गार्ड लगवा दूंगा जनता की इस समस्या को मुझ तक पहुँचाने के लिये डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट का आभारी हूँ।
मनीष पांडे, नगर निगम वर्कशॉप इंचार्ज, कन्डीलपुरा इंदौर