जेवरात जब्त, फरार साथी की तलाश कर रही पुलिस
इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शातिर नकबजन को गिरफ्त में लेकर उसके पास से सोनी-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी ने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अब पुलिस उसके साथी की भी तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार दीपक पिता हरीश गोयल निवासी संस्कृति परिसर आईडीए बिल्डिंग संवाद नगर रोड और हितेश पिता मोहन लाल बोकाडिय़ा निवासी बृजेश्वरी टॉवर प्रकाश नगर नवलखा ने संयोगितागंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। चोर इनके घर का नुकचा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सो चांदी के जेवरात, नकदी आदि चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो व्यक्ति हाथ में टामी लिए घर के मुख्य द्वार का नकुचा तोड़ते हुए नजर आ रहे थे।
हुलिए के आधार पर पता चला कि वे सिकलीगर हैं और आजाद नगर में रहते हैं। इस पर इनकी पहचान बलवीर सिंह उर्फ गोलू पिता राजू सिंह पटवा सिकलीगर निवासी आकाश नगर और उसके जीजा अमल पिता करतार सिंह सिकलीगर निवासी आकाश नगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर बलवीर सिंह उर्फ गोलू को पकड़ा, जिसने इन दोनों घटनाओ को अपने जीजा अमल सिंह के साथ अंजाम देना बताया। पुलिस ने बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सोने चांदी के जेवरात, नकदी आदि बरामद की गई है। प्रकरण का अन्य आरोपी अमल सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया नकबजन
- 25 Jun 2021