नकली बीड़ी कारखाने का भंडाफोड़, 6.50 लाख का माल जब्त
जबलपुर। प्रदेश में भले शासन मिलावट के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई करें, बावजूद इसके हर चीज में मिलावट की जा रही है। अब नशे में मिलावट का जहर का मामला सामने आया है। जबलपुर में मिलावट का खेल बड़े गहरे तक फैला है। नकली शैम्पू का प्रकरण अभी ताजा ही था कि एएसपी सिटी की स्पेशल टीम ने नकली बीड़ी कारखाने का भंडाफोड़ किया। कोतवाली, ओमती और रांझी क्षेत्र में नशे में मिलावट का जहर सामने आया तो हड़कंप मच गया। टीम ने तीनों स्थानों से 80 पेटी नकली बीड़ी जब्त किए हैं। इसकी कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए बताई जा रही है।
भीमनगर पोलीपाथर निवासी विपल्व कुमार ने एएसपी सिटी रोहित काशवानी से शहर में न्यू कलकत्ता ब्रांड नाम से नकली बीड़ी बनाए जाने की शिकायत की थी। जबकि उसकी अंजली ट्रेडिंग कंपनी ही इस बीड़ी की बिक्री करती है। उसने कचनार सिटी विजयनगर निवासी कन्हैया लाल रजानी उसके बेटे जितेश रजानी और रांझी निवासी अमित जैन उर्फ राजा के खिलाफ सस्ती बीड़ी मंगाकर उसे न्यू कलकत्ता ब्रांड नाम से शहर में बेचने की बात कही। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
स्पेशल टीम ने मारा छापा
एएसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम, कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता, ओमती टीआई एसपीएस बघेल, रांझी टीआई आरके मालवीय, सूबेदार योगेश चौकसे, एसआई टेकचंद शर्मा, संध्या तिवारी, एएसआई विष्णु पांडे, आरक्षक दिवाकर तिवारी और पंकज सनोडिया की टीम ने पहले कोतवाली क्षेत्र स्थित एसबीआई कॉलोनी मोहित ट्रेडर्स नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास एक गोदाम में दबिश दी। वहां न्यू कलकत्ता बीडी मार्क का प्रयोग कर बीड़ी पैकिंग की जा रही थी। यहां से सर्चिंग में 34 पेटी नकली बीड़ी जब्त हुइ। टीम ने यहां से रांझी में अमित जैन उर्फ राजा के दिगम्बर मार्केटिंग स्थित दुकान और घर में दबिश दी। वह भी न्यू कलकत्ता नाम से बीड़ी की पैकिंग कर बेच रहा था। यहां से 40 पेटी बीड़ी जब्त हुई। जबकि न्यू कलकत्ता बीड़ी ब्रांड की कॉपीराईट विपल्व कुमार के पास है। इसकी सप्लाइ के लिए सुंदरलाल छविलाल को अधिकृत किया है।
तीनों आरोपियों से पूछताछ में चौथे का खुलासा
स्पेशल टीम ने जितेश रजानी, नरसिंहनगर निवासी अमित जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद टीम ने ओमती क्षेत्र में विक्टोरिया अस्पताल के सामने रहने वले विनीत जैन के यहां दबिश दी। वह भी न्यू कलकत्ता बीड़ी का व्यवसाय करता है। विनीत जैन के घर से 6 पेटी बीड़ी मिली। उसे भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में कोतवाली थाने में चारों आरोपी जितेश रजानी, उसके पिता कन्हैयालाल रजानी, अमित जैन और विनीत जैन के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
DGR विशेष
नशे में भी मिलावट का जहर
- 23 Jun 2021