इदौर। एक नवविवाहिता ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। उसने खुदकुशी क्यों की फिलहाल परिवार के लोग भी समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं एक बुजुर्ग ने खुदकुशी करने की नियम से फांसी लगा ली, जिसे पड़ोसियों ने फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।
पहली घटना बेटमा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम समरीन पति सलमान (24) निवासी सागौर रोड बेटमा है। उसके मामा मोहम्मद अली उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मोहम्मद अली के अनुसार भांजी समरीन उनके घर के पास ही रहती थी। उसने अचानक फिनाइल की गोलियां खा ली, जब तबियत खराब हुई तो उसने परिजनों को यह बात बताई थी। इस पर तत्काल अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अली के मुताबिक ससुराल में भी समरीन को कोई परेशानी नहीं थी। समरीन के पति टायर कारोबारी है। वहीं मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बेटमा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार खजराना में रहने वाले बुजुर्ग अशोक पिता रेवाशंकर को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अशोक छोटी-छोटी बातों पर घर पर विवाद करते हैं। घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कल वह मजदूरों से विवाद कर रहे थे तो परिवार के लोगों ने उन्हें इसके लिए मना किया। इसी बात से नाराज होकर अशोक ने पहले शराब पी और फिर खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है।
इंदौर
नवविवाहिता ने दी जान, बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पड़ोसियों ने बचाया
- 17 Jun 2021