Highlights

राज्य

स्वच्छता पसंद लोगों के लिए आया नया कुकर

  • 12 Dec 2019

नहीं होगी अब किचन में गंदगी
इंदौर। खाद्य सामग्री कुकर से बाहर नहीं आ सके और सुनिश्चित हो कि झाग ढक्कन पर ही रहे और स्वाद तथा पोषण बरकरार रहे। इससे रसोई में काम करने वाला व्यक्ति गंदे किचन प्लेटफॉर्म को साफ करने के झंझट से बच जाए। ऐसे ही स्वच्छता पसंद लोगों को ध्यान में रखते हुए रसोई उपकरण ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज ने 2020 के लिए अपनी योजना पेश करते हुए नया कुकर की एक अनूठी श्रृंखला 'स्वच्छÓ भी पेश की, जो भारत का पहला गंदगी नहीं करने वाला प्रेशर कुकर है।
स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्कन की डिजाइन विभिन्न बाजारों में गहन अनुसंधान के बाद तैयार की गई और खास तरह बनाई गई है। टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन ने योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि इस प्रेशर कुकर का प्रयोग इंडक्शन और गैस के चूल्हे दोनों पर किया जा सकता है तथा यह विभिन्न आकारों में एल्युमीनियमए स्टेनलेस स्टील तथा हाई एनोडाइज्ड धातु में आता है। टीटीके प्रेस्टीज के प्रबंध निदेशक चंद्रू कालरो ने कहा टीटीके प्रेस्टीज अपने कीमती ग्राहकों का रोजमर्रा का जीवन आसान बनाने के लिए लगातार रोचक रसोई उपकरण पेश करने में जुटी रहती है। हमने भरत में अपना पहला प्रेशर कुकर 1955 में उतारा था और प्रेशर कुकर बाजार में हम सबसे आगे हैं। प्रेशर कुकर परिवार में अपनी नई पेशकश उतारते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है क्योंकि यह ऐसा उपकरण हैए जिससे घर में भोजन बनाने वालों को रसोई में कम समय गुजारना होगा और पूरे परिवार को पोषक एवं स्वादिष्ट भोजन भी मिलेगा।