Highlights

इंदौर

लोक परिवहन के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयास ... और एक कदम आगे बढ़ा इंदौर

  • 13 Aug 2024

8 बसों से शुरु होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
इंदौर। सफाई में लगातार नंबर 1 पर रहने वाले इंदौर का डंका पूरे देश में बज रहा है और इंदौर को एक नई पहचान इसी सफाई की वजह से ही मिली है। अब शहर में सफाई के साथ जहां ट्राफिक में भी नंबर 1 बनने के प्रयास हो रहे हैं, वहीं प्रदूषण को भी कम करने के प्रयास भी जारी है। इसी के चलत लोक परिवहन क्षेत्र में नई कोशिश करते हुए इंदौर ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। वर्तमान में जहां बीआरटीएस पर ही ई बसें चल रही है और यह कारीडोर ग्रीन कारीडोर के रूप में पहचान बनाता जा रहा है तो वहीं  पूरे शहर की जनता को बेहतर लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने और  वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु हो रहा है।
इंदौर नगर निगम ने ई बसों और डिपो के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी तय नहीं हुआ की डिपो का कहा बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकारी जमीन देखी जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के अंतर्गत यह बस सेवा इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी संचालित होगी।  बताया जाता है कि इसके साथ ही नगर निगम और आईसीटीएसएल ने बैटरी से चलने वाले अन्य वाहनों के लिए शहर में 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्ह्ति की है। 18 स्टेशनों में 9 चार्जिंग स्टेशन और बनकर तैयार , विद्युत कनेक्शन होना बाकी है।
यह है उद्देश्य
लोक परिवहन के क्षेत्र में इंदौर लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में शहर की सडक़ों पर सिटी बस, आई बस, आटो रिक्शा, ई- रिक्शा , ई- बाइक समेत अन्य वाहन दौड़ रहे है। इसी बीच शहर में इलेक्ट्रिक बसों संचालन शुरु होने वाला है। इस नई बस सेवा शुरु करने का मुख्य उद्देश्य शहर की जनता को बेहतर लोक परिवहन सेवा उपलब्ध मिल सके तथा वाहनों के प्रदूषण भी कम हो सके।
वरिष्ठ अधिकारी लेंगे निर्णय
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर जब एक अधिकारी से पूछा गया की इलेक्ट्रिक बसे बीआरटीएस कॉरिडोर में चलाई जाएगी या शहर के विभिन्न रुटों पर। इस पर अधिकारी ने बताया की अभी यह कुछ भी तय नहीं हुआ है। पहले बसें यहां आना शुरु हो जाए। उसके बाद शहर के वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा यह निर्णय लिया जाएगा।
ग्राउंड स्तर पर हो रही तैयारियां
उधर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर ग्राउंड स्तर तैयारियां शुरु हो चुकी है।  प्रधानमंत्री ई-बस योजना के अंतर्गत शुरु होने वाली इस योजना के तहत इंदौर नगर निगम ने  डिपो के लिए सरकारी जमीन देखना शुरु कर दी है।
9 चार्जिंग स्टेशन और बनकर तैयार
अपर आयुक्त और एआईसीटीएसएल के प्रभारी पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों पर 09 और इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम स्टेशन बनकर तैयार है लेकिन इन्हें अभी तक चालू नहीं किया गया है क्योंकि विद्युत कनेक्शन होना बाकी है । अपर आयुक्त ने बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए एआईसीटीएसएल द्वारा विद्युत विभाग को पत्र लिख दिया गया है । कंपनी जल्द ही इन सभी पर विद्युत कनेक्शन करवा कर चालू करवा देगी।
 इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम स्टेशनों पर लगाए जाएंगे बैटरी
कलेक्टर की कार्यवाही का दिखा असर दिखा  
शहर से संचालित होने वाली ट्रेवल एजेंसियों की बसों का संचालन अब शहर के बाहर से होगा। पिछले दिनों कलेक्टर के आदेश पर की गई कार्यवाही के बाद प्रशासन ने शहर की कई ट्रेवल्स एजेंसियों के सिटी ऑफिस को सील करते हुए बसों के संचालन रोक दिया था। कलेक्टर ने तीन दिन की मोहलत देते हुए संचालकों को निर्देश दिए थे की रविवार तक अपनी बसों का संचालन की व्यवस्था शहर के बाहर कर ले। कलेक्टर की इस कार्यवाही का असर यह देखने को मिला की शहर की सात ट्रेवल्स एजेंसियों ने सोमवार से अपनी बसों का संचालन शहर के बाहर से करने का काम शुरु कर दिया है। शहर के अंदर से ट्रेवल्स की बसों का संचालन होने से यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस स्थान पर ट्रेवल्स का कार्यालय है उस स्थान वाले क्षेत्र में तो यातायात का मानो कचूमर ही निकल जाता है। इसके अलावा पिर ट्रेवल्स के कार्यालय से निकलकर ट्रेवल्स की बस जिस भी मार्ग से गुजरती है उस मार्ग पर यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाती है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार को सात ट्रेवल्स के कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई थी।
तीन दिन की दी गई थी मोहलत
इन ट्रेबल्स के संचालकों से साफ कह दिया गया था कि आप अपनी बसों का संचालन शहर की सीमा के बाहर ले जाकर कीजिए। उस समय इन ट्रेवल्स के संचालकों के द्वारा व्यवस्था करने के लिए प्रशासन से मोहलत मांगी गई थी। इस पर प्रशासन के द्वारा सभी ट्रेवल्स संचालकों को 3 दिन की मोहलत दी गई थी। उनसे कहा गया था कि 3 दिन के अंदर आप व्यवस्था कर लीजिए कि आपकी बसें शहर के बाहर कहां से संचालित होगी। यदि आपके पास में स्थान उपलब्ध नहीं हो तो ऐसी स्थिति में नायता मुंडला के बस स्टैंड से बसों का संचालन कर सकते हैं।