7 साल से भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में रह रहे थे NHM कांड के आरोपी
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती पेपर लीक कांड का रैकेट राजधानी भोपाल में पनपा है। तरुणेश अरजरिया, जिसके ईमेल पर पेपर आउट होकर आया था। वह साल 2015 से भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में रह रहा था। यहीं से उसने पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा, गैंग का मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्रा ने भी भोपाल के TIT कॉलेज से IT में B.TECH किया है। पुष्कर पांडे भी दो साल से भोपाल में रह रहा था।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि क्राइम ब्रांच द्वारा भोपाल से पकड़े गए तरुणेश अरजरिया के ईमेल पर ही मुंबई की एमईएल कंपनी के सर्वर हैक कर पेपर आया था। पुलिस अब इस ईमेल को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। हैरत की बात है कि पेपर आउट करने वाली जिस गैंग को पुलिस प्रयागराज यूपी, दिल्ली, हरियाणा का रैकेट मान रही थी, असल में वह भोपाल में पनप रहा था। तरुणेश अरजरिया साल 2015 से पॉश एरिया इंद्रपुरी में किराए से रह रहा था। पुष्कर पांडे भी यहीं रहता था।
भोपाल से आकर ग्वालियर में जमाई थी गैंग
मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ लिया है। रैकेट का खुलासा 7 फरवरी को ग्वालियर में हुआ था। NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग परीक्षा से पहले क्राइम ब्रांच ने रैकेट का भंडा फोड़ा था। गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें ग्वालियर के तीन आरोपी शामिल थे। भोपाल में बैठे-बैठे पुष्कर पांडे ने तीनों को रैकेट में मिलाया था। राजीव ने ग्वालियर की जिम्मेदारी उसे ही दी थी, जबकि उस दिन राजीव खुद सागर में सेटिंग लगा रहा था।
करना होगा कोर्ट में पेश
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को राजीव नारायण मिश्रा, पुष्कर पांडे को कोर्ट में पेश कर सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर लिया था। शनिवार को पुलिस ने तरुणेश अरजरिया को कोर्ट में पेश किया। उसको भी सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने तरुणेश से उसके ईमेल आईडी के बारे में पूछताछ की है, जिससे उसने पेपर आउट किया था। वह बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है।
ग्वालियर
NHM पर्चा लीक कांड: राजधानी की गलियों में पनपा रैकेट
- 13 Mar 2023