उत्तर प्रदेश का मेडिकल टेस्ट था अगला टारगेट; कांग्रेस बोली- सरकार ने लीपापोती कर दी
ग्वालियर । मध्यप्रदेश में ग्वालियर में NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती के पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की तलाश में पुलिस 5 राज्यों के 30 शहरों में दबिश दे चुकी है। पता चला है कि गिरोह 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। उसका अगला टारगेट उत्तर प्रदेश का मेडिकल टेस्ट था।
पुलिस की जांच ग्वालियर तक सिमटकर रह गई है, जबकि रैकेट के तार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम से भी जुड़ने के सबूत मिले हैं। कांग्रेस ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने मामला सिर्फ ग्वालियर पुलिस के सुपुर्द कर लीपापोती कर दी। मामला गंभीर है, लेकिन उस स्तर की जांच ही नहीं हो रही।
ग्वालियर के डबरा स्थित टेकनपुर में 7 फरवरी को NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग परीक्षा से पहले पुलिस ने पेपर आउट करने वाली गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पेपर रद्द कर दिया था। बाद में हाईकोर्ट ने भी आगामी आदेश तक परीक्षाओं पर रोक लगा दी। आरोपी हाईवे पर होटल से 2 से 3 लाख रुपए में नर्सिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को आने वाले पेपर के सवाल सॉल्व करा रहे थे।
गिरोह के अन्य सदस्य व चेन को तलाशने के लिए पुलिस की 6 टीम, जिनमें 45 जवान व अफसर हैं। चार से पांच राज्यों में 10 दिन तक खाक छानने के बाद लौट आए। इसके बाद पुलिस ने भोपाल से एक एजेंट को पकड़ा, जिसके अकाउंट में मास्टरमाइंड ट्रांजेक्शन करता था। डेढ़ महीने में 50 लाख और एक साल में डेढ़ करोड़ रुपए फेक पंजीयन पर बनी कंपनी के नाम पर खोले गए खाते में आए थे।
5 राज्यों के 30 शहरों में दबिश
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में मास्टरमाइंड पुष्कर पांडेय और राजीव राजन की तलाश में पुलिस की टीम 5 राज्यों के 30 शहरों में दबिश दे चुकी है। इन राज्यों में हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं। इन शहरों में जयपुर, जोधपुर, भिवानी, अजमेर, मुंबई, नागपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 शहर शामिल है।
कांग्रेस ने कहा- सरकार को बड़ी एजेंसी को सौंपना था जांच
मामले में कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मामले में सरकार ने लीपापोती कर दी है। सिर्फ ग्वालियर एसएसपी को कार्रवाई जांच सौंप रखी है। बड़ी जांच एजेंसी को मामला सौंपना चाहिए था। कांग्रेस का आरोप है कि पर्चा लीक कांड की परतें खुलेंगी तो कई अफसर, उनको संरक्षण देने वाले नेता व मंत्रियों के चेहरे भी सामने आएंगे। पुलिस की जांच ग्वालियर तक सिमटकर रह गई है। जो छात्र ईमानदारी से तैयारी कर रहे थे। परीक्षा में पास होने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, उनके साथ धोखा हुआ है।
ग्वालियर
NHM पर्चा लीक: 5 राज्यों में मास्टरमाइंड के लिए दबिश
- 09 Mar 2023