Highlights

विविध क्षेत्र

अस्पतालों और नर्सिंग होम को अब जारी होंगे अग्निशमन उपायों के लिए नोटिस

  • 14 Jun 2021

इंदौर। इंदौर नगर निगम इस हफ्ते शहर के उन अस्पतालों और नर्सिंग होम संस्थानों को नोटिस देना शुरू करेगा, जहां सेफ्टी आडिट में अग्निशमन उपायों में कमियां पाई गई हैं। शहर में 249 अस्पताल और नर्सिंग होम हैं, जिनमें से लगभग 100 का सेफ्टी आडिट पूरा हो चुका है। पिछले महीने राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने अधिकृत कंसल्टेंट के माध्यम से यह जांच कराई थी।
निगम हर अस्पताल को वहां पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कहेगा। आडिट रिपोर्ट में बिंदुवार उसका ब्योरा होगा और कमियां दर्शाई जाएंगी। कल निगम के मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे ने कंसल्टेंट की बैठक रखी थी, जिसमें उन्हें कहा गया था कि अब तक उन्होंने ई-मेल के माध्यम से आडिट रिपोर्ट भेजी थी, अब उसे हार्ड कापी में दें। इसके लिए कंसल्टेंट को दो दिन का समय दिया गया है। मंगलवार-बुधवार तक मेनुअली आडिट रिपोर्ट आ जाएंगी। उसके बाद निगम की तरफ से सूचना पत्र जारी किए जाएंगे। मुख्य नगर निवेशक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेनुअली रिपोर्ट आने के साथ उनका अध्ययन भी किया जा रहा है।
इसलिए शासन ने करवाया आडिट
इस साल गर्मी में देश के कई अस्पतालों में आग लगने और मरीजों के हताहत होने की घटनाएं हुई थीं। ज्यादातर अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोविड मरीज भर्ती थे, जिससे वहां उपलब्ध संसाधनों आदि का लगातार उपयोग हो रहा था। इस वजह से एहतियातन सरकार ने प्रदेशभर के नगरीय निकायों के अस्पतालों और नर्सिंग होम का फायर सेफ्टी आडिट कराने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही अस्पतालों की लिफ्टों की भी जांच होना है।