Highlights

इंदौर

युवती के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी

  • 09 Jun 2021

कैश बैक के चक्कर में खाते से निकल गए रुपए
इंदौर। सुखलिया निवासी युवती के पेटीएम खाते से दो हजार रुपये बदमाश ने निकाल लिए। दरअसल कैश बेक के चक्कर में उसके खाते से रुपए निकल गए।
दीपिका सोनी ने बताया कि उनके पास पेटीएम के कस्टमर केयर से रामराजीव नाम के शख्स का फोन आया। उसने कहा कि उनके पेटीएम में कई दिनों से कैश बैक नहीं मिल पा रहा है। कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण कैश बैक अटक गया है, इसलिए छह महीने में जितनी बार भी खरीदी की है, उसका कैश बैक खाते में नहीं पहुंच पाया। राजीव एक लिंक भेजी, जिसमें दो हजार रुपये कैश बैक मिलने की बात कही थी। जब लिंक पर क्लिक किया और उसमें दी राशि पर जैसे ही क्लिक किया तो 2000 रुपये खाते से कट गए। युवती ने राम राजीव के नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन नहीं लगा। युवती शिकायत करने के लिए थाने पहुंची वहां से उसे साइबर सेल पहुंचा दिया गया। यहां भी शिकायत दर्ज नहीं हुई, आखिरकार वह क्राइम ब्रांच पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
पुलिस सत्यापन के बहाने 40 बेरोजगारों को ठगा
ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार आरोपित अखिलेश ने 40 से ज्यादा बेरोजगारों को ठगना कबूल लिया है। आरोपित नौकरी की तलाश करने वाले युवक-युवतियों को चरित्र सत्यापन का झांसा देकर उनसे रुपये जमा करवा लेता था। पूछताछ में जयेश सहित तीन अन्य ठगों के नाम भी कबूले है। आरोपित से 3 मोबाइल,सिम जब्त कर ली है। एएसपी(क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक कतरी सराय निवासी अखिलेश ने बताया कि नालंदा व आसपास के गांवों में ठगी के कईं गिरोह सक्रीय है। आरोपित ओएलएक्स पर कार,बाइक,मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बेचने,लॉटरी खुलने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करते है। उसने यह भी बताया कि उसका गिरोह फेसबुक के माध्यम से उन लोगों को निशाना बनाता था जो नौकरी की तलाश कर रहे थे। फेसबुक पर नंबर जारी कर बेरोजगार युवक युवतियों से संपर्क करता और पुलिस सत्यापन के लिए 2 से 5 हजार रुपये खातों में जमा करवा लेता था। इस प्रकार वह अभी तक 40 से ज्यादा को ठगना स्वीकार चुका है। एएसपी के मुताबिक उसके साथियों की तलाश जारी है। एएसपी के मुताबिक एडीजी वरुण कपूर के नाम से फर्जी आइडी बना लोगों से रुपयों की मांग करने वाले आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस को फेसबुक से जानकारी मिल चुकी है। साइबर एक्सपर्ट की टीम ने बताया आरोपित पश्चिम बंगाल और उडि़सा से इंटरनेट का उपयोग कर लोगों के साथ ठगी कर रहे है।
ऑनलाइन बाइक खरीदना पड़ा महंगा
एक युवक ने ऑनलाइन सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदी। आरोपी ने उससे पैसे ले लिए लेकिन गाड़ी नहीं दी। जांच के बाद अब केस दर्ज किया गया है । भंवरकुआ पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम संजय नरगावे पिता सुखराम निवासी बाबूलाल नगर पालदा है। दरअसल संजय ने फेसबुक पर एक पुरानी मोटरसाइकिल देखी थी। सामने वाले ने अपना फोन नंबर भी उस पर डाला था। संजय ने उससे संपर्क किया और 28500 में गाड़ी का सौदा कर लिया । फरियादी संजय ने फोन पे के माध्यम से पैसा भी दे दिया । जिसके बाद सामने वाले ने अपना फोन ही बंद कर लिया । फरियादी संजय ने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की। मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की और अब आरोपी के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया।