Highlights

चिंतन और संवाद

OSHOकहिन : आनंद को जियो...

  • 22 Mar 2020

आनंद को जियो
चाहे कोई कीमत चुकानी पड़े 
पागल समझे जाओ तो समझे जाओ 
आनंद को जियो 
सूली लगे तो लग जाए 
आनंदित मनुष्य को सूली भी लग जाए तो सिंहासन मिल जाता है 
और दुखी आदमी सिंहासन पर भी बैठा रह तो सूली ही रहती है
संदेश छोटा सा है 
आनंद से जियो
और जीवन की समस्त रंगों को जियो...