बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिछले एक साल से बैक-टू-बैक पांच फ्लॉप दे चुके हैं। साल 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है। पहले उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' फ्लॉप हुई, फिर 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु' और अब 'सेल्फी'। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' अक्षय कुमार के फ्लॉप का सिलसिला तोड़ देगी। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार के खराब रिपोर्ट कार्ड की वजह से 'ओएमजी 2' को सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अक्षय कुमार के फैंस नाराज हो गए हैं।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर 'ओएमजी' का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में ही रिलीज करो। अक्षय कुमार सर हम इस फिल्म के दूसरे पार्ट को सिनेमाघरों में ही देखना पसंद करेंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या घटिया प्लान है। 'ओएमजी 2' उनकी पिछली सभी फिल्मों की तुलना में अधिक रोमांचक फिल्म है। 'ओएमजी 2' को सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहिए। ये आप लोग क्या कर रहे हो।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जिस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए उसे आप ओटीटी पर रिलीज कर रहे हो और जिसे ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए था उसे सिनेमाघरों में ला रहे हो। कर क्या रहे हो?' बता दें, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि फिल्म 'OMG 2' सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
OTT पर रिलीज होगी OMG-2?
- 17 Mar 2023