Highlights

इंदौर

पांच चोरों से फिंगर और फुट प्रिंट मिलें, डेरों और बस्तियों में छानबीन

  • 28 May 2021

इंदौर। रविंद्रनगर निवासी इंजीनियर विजेंद्र बरानिया के घर हुई चोरी में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। घंटों चली जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वारदात में पांच से ज्यादा चोर शामिल थे। एफएसएल अफसरों को मौके से पांच चोरों के फिंगर और फुट प्रिंट मिल गए हैं। पलासिया थाना की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक विजेंद्र पुत्र गिरधारीलाल बरानिया दूरदर्शन में इंजीनियर है और रेडियो कालोनी में सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। जिस मकान में चोरी हुई वहां मां आनंदी देवी और पिता गिरधारीलाल बरानिया रहते हैं। कोरोना के कारण कुछ दिनों पूर्व बहन डा. साधना शर्मा के पास उज्जैन चले गए थे। गुरुवार को दोपहर विजेंद्र घर की देखभाल के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। उनके भाई ने सीधे डीजीपी को काल कर घटना बता दी। सूचना मिलते ही डीआइजी मनीष कपूरिया, एसपी आशुतोष बागरी, एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, सीएसपी पूर्ति तिवारी सहित अन्य अफसर पहुंच गए। घंटों तक एफएसएल विशेषज्ञ छानबीन में लगे रहे। शाम तक उन्हें पांच बदमाशों के चिन्ह मिल गए। इससे यह तो स्पष्ट हो गया कि वारदात में पांच या उससे ज्यादा बदमाश है। टीआइ संजयसिंह बैस के मुताबिक पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। एक टीम को शहर और बाहरी क्षेत्र में बने डेरों में छानबीन में लगाया है। दूसरी टीम झुग्गी बस्तियों में जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बंगले में एक आम का पेड़ भी है। लोगों ने बताया उनकी अनुपस्थिति में कुछ युवक कैरियां तोडऩे आते हैं। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है।