मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की नैचरल ब्यूटी उनके लुक को परफेक्ट बनाती है। बी-टाउन की हॉट हसीनाओं में से एक हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल सनी हर आइटफिट को बखूबी से कैरी करती हैं। हाल ही में सनी को पति डेनियल वेबर के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।
इस दौरान वह टाॅप और ब्राउन फ्रंटकट स्कर्ट में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक, खुले बाल औक शेड्स उनके लुक को चार चांद लगा रहे हैं। इसके साथ सनी ने ब्लैक गम बूट्स कैरी किए थे।
इस दौरान सनी ने एक पर्स कैरी किया था। वहीं उनके पति डेनियल की बात करें तो वह ब्लैक टी-शर्ट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। एयरपोर्ट पर सनी ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। सनी की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खूबसूरती और बढ़ाती हुई दिखी।
कपल इस दौरान बेहद खुश दिखा। सनी और डेनियल की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल ही सनी और डेनियल सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चो के माता-पिता बने हैं। उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों का नाम अशर और नोहा रखा है।