Highlights

इंदौर

पति को मैसेज कर नवविवाहिता ने लगाई फांसी

  • 20 May 2021

पति अंदर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली पत्नी
इंदौर। मूसाखेड़ी इलाके में रहने वाली नवविवाहिता ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गरमी के चलते पति घर के बाहर सोया था। पत्नी ने उसे मैसेज कर अंदर बुलाया। पति की नींद खुली और वह घर में गया तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी।
आजाद नगर पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम नेहा पति शक्ति वर्मा (28) है। शक्ति दवा बाजार में दवा दुकान पर काम करता है। 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। कल रात खाना खाने के दौरान नेहा और उसकी सास ने शाम को अच्छी बातचीत की। गरमी की वजह से पति कमरे के बाहर सो गया था। नेहा ने देर रात उसे मैसेज कर घर में बुलाया। पति की जब नींद खुली और उसने मैसेज देखा तो वह तत्काल अंदर पहुंचा। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ  नहीं हुई है।
प्रताडऩा से परेशान होकर दी थी जान, 3 पर केस
शादी में देवरानी ज्यादा दहेज लेकर आई थी । ससुराल वालों ने इसके बाद जेठानी को प्रताडऩा देना शुरू कर दिया। महिला इतनी परेशान हो गई कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद पति सहित तीन लोगों के खिलाफ  दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है ।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है । पुलिस के अनुसार पिछले दिनों बबीता पति अमित लोधी निवासी शिव मंदिर के पास नरवल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी । इस मामले में सीएसपी निहित उपाध्याय ने जांच की, जिसके आधार पर पति अमित लोधी, ससुर कमल लोधी और सास गेंदा बाई के खिलाफ  केस दर्ज हुआ है । बबीता की शादी करीब 5 साल पहले अमित से हुई थी। अमित एक निजी कंपनी में काम करता है, उसके दो बच्चे भी हैं । पिछले साल ही अमित के छोटे भाई की शादी हुई । उसे दहेज में काफी सामान मिला था । इस बात को लेकर अमित और उसके माता-पिता बबीता को प्रताडि़त करने लग गए थे । वह भी बबीता से दहेज की मांग कर रहे थे । बबीता ने अपने मायके से कुछ सामान ला कर भी दिया, लेकिन जब उनकी हैसियत नहीं रही। ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर आखिर बबीता ने फांसी लगा ली थी।