Highlights

इंदौर

पीसी सेठी अस्पताल में अब और बढ़ गई है सुविधाएं, माता और शिशु के लिए अनेक सुविधाएं, चिकित्सा और सुविधाओं का हुआ बढ़ावा

  • 07 Jul 2021

अत्याधुनिक एंबुलेंस भी मिली , लाइफ सपोर्ट और ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस

इंदौर / @DGR

शहर में माता और शिशु की सुरक्षा और चिकित्सा के लिए इंदौर शहर का अत्याधुनिक पीसी सेठी अस्पताल इन दिनों काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यहां पर आकस्मिक चिकित्सा और सुविधा के लगभग सभी संसाधन मौजूद है ।

किसी समय इंदौर का अत्यधिक पुराना अस्पताल प्रकाश चंद्र सेठी शासकीय अस्पताल 4 कमरों के कच्चे मकान में संचालित किया जाता रहा था समय रहते बदला हुआ और आज यहां पर एक आलीशान भवन बन चुका है लगभग पांच मंजिले इस अस्पताल में महिला एवं नवजात को सभी तरह का उपचार मिल रहा है ।

यहां पर सभी तारह की जांच भी निशुल्क की जा रही है।

इस अस्पताल को हाल ही में कोविड-19 का भी दर्जा मिलने जा रहा है यहां पर 250 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल जो लगभग पूर्ण हो चुका है इसी के साथ यहां पर एक ऑक्सीजन प्लांट भी पिछले दिनों स्थापित कर दिया गया जिसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री ने किया था।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमंत द्विवेदी ने डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट से विशेष चर्चा करते हुए बताया कि इस अस्पताल में मां और बच्चों की चिकित्सा सेवा के लिए लगभग सभी संसाधन मौजूद हैं जो कमियां हैं उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।