Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर डालने वाले थे डाका, 7 बदमाश पकड़ाए ,मिर्च पावडर, सब्बल व अन्य औजार मिले

  • 11 Jun 2021


इंदौर। एक पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रचते हुए 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे हथियार भी बरामद हुए हैं।
खजराना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 134 बैंक आफ इंडिया बैंक के पीछे गार्डन में कुछ संदिग्ध बदमाश बैठे हैं, जो पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम दीपक पिता संतोष चौधरी (20)नि. 10 मुमताज बाग कॉलोनी, दीपक पिता प्रीतम सिमोलिया (20) नि. आशा नगर खजराना, विनोद पिता राधेश्याम अंसारे (19), राजेंद्र पिता राधेश्याम अंसारे (21) संतोष पिता दयाराम पाटिल (18) तीनों निवासी चित्रा नगर खजराना, राजेंद्र पिता हाउसीलाल पखते (24) नि. अपोलो हॉस्पिटल के पास विजय नगर तथा ऋषि पिता हरेंद्र भदोरिया (18) नि. तपेश्वरी बाग खजराना बताए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प को लूटने की बना रहे थे योजना।  इनके कब्जे से, मिर्च पाउडर, चाकू,  हथौड़ी, वायर कटर, लोहे की रॉड व लोहे का पाइप बरामद हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 399,402 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के अनुसार सभी बदमाशों के रिकार्ड का पता लगाने के साथ अन्य वारदातों के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, एसआई चैनसिंह चौहान, एसआई नरेंद्र सिंह यादव, प्र. आर. राकेश शर्मा, धर्मेन्द्र कुशवाह, आरक्षक नितेश राय, प्रमोद त्रिपाठी, राहुल व निखिल पटेल का योगदान रहा।