Highlights

दिल्ली

PFI बैन : दिल्ली पुलिस सतर्क,  की मॉक ड्रिल

  • 29 Sep 2022

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. इतना ही नहीं पीएफआई के 8 सहयोगी सगठनों पर भी 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. पीएफआई पर बैन लगाने के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस सतर्क है. इसके लिए कई तरह से तैयारियां भी की गई हैं.  
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस के 250 जवानों ने मॉक ड्रिल की. किसी भी तरह के असामान्य हालात से कैसे निपटें, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैल के गोलों का भी इस्तेमाल किया. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग भी की गई. 
इस ड्रिल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले की भी प्रेक्टिस की गई. इसके अलावा वाटर कैनन, मल्टी बैरल लॉन्चर समेत कई एक्सरसाइज की गईं. एक्सरसाइज के दौरान दंगा जैसे हालात से निपटने के लिए पुलिस को क्या करना चाहिए, इमरजेंसी रेस्पोरेंस प्लान में इसका भी अभ्यास किया गया. ये एक्सरसाइज ज्योति नगर, जाफराबाद और सीलमपुर के संवेदनशील इलाकों में भी की गई.  
साभार आज तक