Highlights

दिल्ली

PhD कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

  • 01 Feb 2025

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ऑनलाइन पीएचडी का कोर्स करने के नाम पर छात्रों के साथ ठगी किया करता था. पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना जावेद न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. न्यूजीलैंड से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद जावेद जब वापस लौट के आया तो उसने पैसे कमाने के लिए एक आसान तरीका ढूंढा. ऐसे में अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल करके  उसने ऑनलाइन एक ऐसा जाल बिछाया, जिसे एक बार देख कर किसी को अंदेशा भी नहीं होता था कि यह ठगों का मायाजाल है.
डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन के मुताबिक साइबर थाने पुलिस को ऑनलाइन एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता छात्र ने लिखा था कि वह पीएचडी करना चाहती थी. जिसके लिए उसने ऑनलाइन सर्च किया तो उसे एक वेबसाइट मिली "www.literateus.com" मिली. पीड़िता के मुताबिक इस वेबसाइट के जरिए उसे जावेद नामक युवक का नंबर मिला. जिसने पीएचडी करने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन पैसे ले लिए. लेकिन इतने पैसे लेने के बावजूद भी जावेद ने जब कोई जवाब नहीं दिया और बाद में कुछ और पैसों की मांग की तो पीड़िता को शक हुआ. जिसके बाद उसने सेंट्रल दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी.
साभार आज तक