Highlights

इंदौर

रेसीडेंसी एरिया में दर्दनाक हादसा ..., रेती के डंपर के नीचे दबे पिता-पुत्र की मौत

  • 02 Jul 2021

इंदौर। आज सुबह रेसीडेंसी एरिया में हुए दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दरअसल यहां पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए रेती का डपंर आया था। जब डंपर खाली करने के लिए जा रहा था, तभी चेंबर में पहिया फंस जाने के कारण वह पलट गया और उसके नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब सात बजे रेसीडेंसी क्लब के समीप हुआ। यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका गोपालसिंह पंवार निवासी राहुल गांधी नगर, मूल निवासी खरगोन ने लिया है। गोपाल के साले राधेश्याम राठौर ने बताया कि आज सुबह निर्माण कार्य स्थल पर रेती का ट्रक आने के चलते गोपाल अपने 12 साल के बेटे गोलू को कार में लेकर रेती खाली कराने के लिए गए थे। तय स्थान पर रेती खाली करने के लिए जब चालक ने डंपर को आगे पीछे किया तो वह चेंबर में फंस गया। इस दौरान गोपाल और गोलू वहीं पर खड़े थे, जो डंपर के नीचे दब गए। किसी तरह डंपर हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।