इंदौर। आपरेेशन क्लीन के तहत द्वारकापुरी पुलिस ने कुख्यात भू माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में से कुछ जेल में सजा काट रहे हैं तो कुछ फरार हैं। जमीन घोटाले में सोलंकी बंधुओं के नाम भी हैं जिन्हें गुल्टू हत्याकांड में सजा हो चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शातिर भूमाफिया राजेंद्र सोलंकी,महेंद्र सोलंक,सोनू कौशल एवं मोहन उर्फ गब्बर ने द्वारकापुरी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई प्लाटों पर कब्जा कर लिया और कई बेच दिए। बलराम शर्मा ने जब पुलिस को शिकायत के लिए कहा तो इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। छोटी सी साइकल की दुकान चलाने वाले सोलंकी बंधुओं ने कई लोगों की जमीन हड़पी,गुंडों से डराया धमकाया और कुछ ही दिनों में करोड़पति बन गए। राजेंद्र-महेंद्र चर्चित गुल्टू हत्याकांड में सजा काट रहे हैं। बलराम पिता परसराम शर्मा,प्रजापत नगर हाल मुकाम रीवा की शिकायत पर राजेंद्र पिता नाहरसिंह सोलंकी,महेंद्र पिता नाहरसिंह,मोहन उर्फ गब्बर पिता करणसिंह सिसौदिया,पेंशनपुरा महू, गजेंद्र पिता सतीश उपाध्याय,जावरा टेकरी,ओमप्रकाश पिता रजेसिंह ठाकुर,सिरपुर कालोनी,योगेश पिता शंकरसिंह,हीरा पिता गणेश नाडकर,सुभाष पिता सीताराम चौधरी,शेरू,डा.राजेंद्र जायसवाल के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस ने धारा 447,506420,467,468,471,120 बी,34 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी हीरा पिता गणेश नाडकर को गिरफ्तार किया। मोहन उर्फ गब्बर सिसौदिया दूसरे मामले में पीआर पर है जिसे कोर्ट की इजाजत के बाद गिर तार किया जाना है। अन्य आरोपी राजेंद्र सोलंकी,महेंद्र सोलंकी, गुल्टू हत्याकांड में मोहन उर्फ गब्बर पिता करणसिंह सिसौदिया ,ओमप्रकाश पिता रजेसिंह ठाकुर कालोनाइजर चांद खां के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी के मामले में,सुभाष पिता सीताराम चौधरी धोखाधड़ी एवं जमीन के फर्जी दस्तावेज के मामले में निरंजन नागा के साथ पूर्व से ही जेल में बंद हैं।
इंदौर
फर्जी दस्तावेज से कर लिया प्लाटों पर कब्जा

- 28 Dec 2019