नशे के सौदागरों और नशेडिय़ों पर इगल क्लेव अभियान में कसा शिकंजा
इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मां अहिल्या की नगरी कहलाने वाले इंदौर शहर को नशामुक्त करने के लिए पुलिस ने इन दिनों विशेष अभियान चलाया है, जिसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है। शहर को नशामुक्त करने के लिए चलाए जा रहे इगल क्लेव अभियान में पुलिस ने नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए न केवल नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा, बल्कि नशेडिय़ों पर भी कार्रवाई की। इस कार्रवाई अनेक ड्रग्स पेडलर, मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले और सैकड़ों नशेडिय़ों पर कार्रवाई की गई है। अब पुलिस की निगाह मंदसौर और नीमच से नशीले मादक पदार्थ लेकर आने वाले तस्करों पर है, जिससे नशा सप्लाय की पूरी चेन ही टूट जाए।
दरअसल युवाओं और आमजनों को नशे से दूर करने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने पिछले दिनों नया सवेरा एक नई शुरूआत हेल्प डेस्क शुरू की थी। इस डेस्क पर आपरेशन ईगल क्लेव का संचालन किया जा रहा है। इस डेस्क पर शिकायतें मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। मादक पदार्थोँ की तस्करी करने वालों को पकडऩे पर उनसे पूछताछ करते हुए लिंक निकाली जा रही है, जिससे पूरी लिंक को ही खत्म कर दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें पता चला है कि मंदसौर और नीमच से अधिक मात्रा में नशा शहर में आता है। इसलिए अब इस रूट पर खास प्ल ानिंग के तहत नजर रखी जा रही है।
सफेदपोशों को चिह्नित कार कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक नया ऑपरेशन इगल क्लेव में जहां नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं सफेदपोश लोग जो ड्रग्स का धंधा करते हैं उन्हें भी चिह्नित कर कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे पेडलरों तक नशा पहुंच ही न सके।
सीसीटीवी से निगरानी
शहर में उन स्थानों को पुलिस चिह्नित कर रहा है, जहां पर हाट स्पाट है और नशे का कारोबार होता है। वहां पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पब, रिसार्ट और जहां रेव पार्टियां होती है वहां पर भी नजर रखी जाएगी। मादक पदार्थों का नशा परसोने की जानकारी मिलते ही इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार चला रहे जागरूकता अभियान
नया सवेरा एक नई शुरूआत हेल्प डेस्क शुरू करने केस ाथ ही पुलिस लोगों को नशे से दूर करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस लगातार श्रमिक कालोनियों, कोचिंग, इंस्ट्टीयूट और बच्चों के बीच संवाद कर रहे हैं नशे के विरूद्ध जागरूक कर रही है।
नशे के आदि लोगों का इलाज
अधिकारियों ने बताया कि नशे की लत छु ड़ाने के लिए भ प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते जो ड्रग्स लेते हैं वो मानसिक बीमारियों से परेशान हैं उन्हें चिह्नित किया गया है उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर निशुल्क इलाज किया जाएगा।
रोजाना मिल रही शिकायतें
नया सवेरा एक नई शुरूआत हेल्प डेस्क पर जो नई हेल्पलाइन चालू की है उस पर 10 से 15 शिकायत रोज आ रही है। शिकायतें मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। आमजन बिना हिचक के पुलिस को सूचना दे रहे हैं।
सूचना देने वालों का नाम गोपनीय
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी आमजन हमें सूचना देता है तो उसकी जानकारी लिक नहीं होगी। इसकी जानकारी डीसीपी स्तर को रहेगी ।
तो पुलिस वालों पर भी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई पुुलिसकर्मी ड्रग्स पेडलर से मिला हुआ निकला तो उस पुलिसकर्मी को सेवा से भी बर्खास्त करेंगे और वो किसी भी थाने में नौकरी नहीं कर पाएगा।
अंधेरे इलाकों में लाइट लगाएंगे
शहर में अनेक ऐसे क्षेत्रों का पुलिस को पता चला है जहां पर लाइट नहीं है और तस्कर व नशेड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर नशा बेचते व करते हैं ऐसे स्थानो ंपर निगम की सहायता से लाइट लगवाइ जाएगी।
महिला तस्करों पर नजर
कुछ कार्रवाई में महिलाए तस्कर भी पकड़ाई है। अब महिला बल के साथ मिलकर महिला तस्करों पर नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करेंगे।
जनता से अपील की
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जानरकारी हमें दे और नशामुक्त अभियान में सहायोगी बने। सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
इंदौर
पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, मंदसौर, नीमच से आने वाले मादक पदार्थों पर नजर
- 10 Jun 2024