इंदौर। पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए छत्रीपुरा स्थित संजीवनी बाल मित्र केंद्र पर उपेक्षित बच्चों के मासूम चेहरों पर खुशी और मस्ती का माहौल बनाकर उनके सुने मन को उत्साह और उमंग से भर दिया।
बाल दिवस के मौके पर बच्चों को मिठाइयां स्वल्पाहार एवं पारितोषिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल मित्र केंद्र के उपेक्षित बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। केंद्र पर अध्यनरत बालिका पूजा सूर्यवंशी ने जो अब केंद्र पर बच्चों को पढ़ाती भी है 12वीं में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। एएसपी पश्चिम जोन-1 गुरु प्रसाद पाराशर एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बच्चों एवं कार्यक्रम में पधारे समाजजनों को महिला एवं बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों से सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की तथा बाल दिवस पर बच्चों से चर्चा कर उन्हें स्वल्पाहार एवं पुरस्कार वितरित किए गए तथा केंद्र पर पधारे सभी समाजसेवी गणों एवं मातृशक्ति का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लगभग 100 की संख्या मैं केंद्र पर अध्ययनरत बच्चे अपने छोटे छोटे भाई बहनों एवं परिजनों के साथ लेकर उपस्थित हुए।
बाल दिवस के कायज़्क्रम में समाज के अन्य संगठन ने भी अपना अमूल्य समय देकर हिस्सा लिया , जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन के वसीम इकबाल साहब, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के देवदत्त शास्त्री एवं कुमारी योगिता शास्त्री, बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के श्रीमती संतोष सक्सेना, श्रीमती सुचित्रा त्रिवेदी, लक्ष्मण सिंह चौहान स्मृति मंच के नरेंद्र सिंह चौहान एवं अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी गणों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज और पुलिस के जुड़ाव को मजबूत बनाया तथा नन्हे बच्चों के बाल दिवस उत्सव को साथज़्क किया , सभी गणमान्य नागरिकों ने इस केंद्र को पुलिस की उजली छवि प्रस्तुत करने वाला बताया तथा इसकी मुक्त कंठ प्रशंसा की ।
इंदौर
पुलिस की पाठशाला हुई मस्ती की पाठशाला में तब्दील
- 15 Nov 2019