Highlights

इंदौर

नए साल की अगवानी से पहले पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

  • 30 Dec 2019
नए वर्ष के जश्न में जोश में होश न खोए युवा 
इंदौर। पुराने साल को अलविदा कहने और नये साल का स्वागत करने की तैयारी में जहां युवा जोर-शोर से जुटे हैं, वहीं पुलिस ने भी इस दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इस दौरान जिले के सभी पुलिसकर्मी तो मुस्तैदी से इस दौरान डयूटी करेंगे ही साथ में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाया गया है। 
नये साल को सेलिब्रेट करने आने वाली भीड़ व हुड़दंगियों से निपटने के लिए नववर्ष कार्यक्रम आयोजन स्थलों, होटलों व शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात दिखेंगे। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। एक दिन बाद हम नए वर्ष 2020 में प्रवेश कर जाएंगे इसे लेकर बाजारों ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। लोग बाजारों में से फूलों, गिफ्ट आदि की खरीददारी कर रहे हैं। युवा वर्ग नए साल के आगमन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने नाचने-गाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। होटल रेस्टोरेंट और बाहर निकलकर खुले मन से नववर्ष की खुशियां एक दूसरे के साथ साझा करने की तैयारी में हर कोई लगा हुआ है।
नववर्ष आगमन में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक खंडवा के आदेशानुसार 31 दिसंबर की शाम से शहर के विभिन्न मार्गों में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की जाएगी। शराब पी कर वाहन चलाने वालों, अवैध हत्यारों/शस्त्र, ओवरलोडिंग बाइक्स इत्यादि पर चालानी कार्यवाही, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्ती की कार्यवाही करेंगे। साथ ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी।
खजराना गणेश मंदिर में विशेष व्यवस्था 
खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। खजराना गणेश के दर्शन के लिए गर्भगृह के सामने चार स्टेप का निर्माण किया गया है। मंदिर प्रशासन से मिली इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भक्त चार कतारों के माध्यम से सतत दर्शन करेंगे। आरती के दौरान भी कतार चलायमान रहेगी। हर भक्त को 15 से 20 मिनट में दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है।
तीन से चार लाख भक्तों के दर्शन के लिए आने का अनुमान
1 जनवरी को बुधवार होने से तीन से चार लाख भक्तों के दर्शन के लिए आने का अनुमान है। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस मौके पर भक्तों को रिंग रोड से होते हुए काली मंदिर खजराना के सामने वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि निकासी गणेशपुरी कॉलोनी वाले रोड से होते हुए रिंग रोड पर होगी।
अधिकारियों ने लिया इंतजामों का जायजा
दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा रविवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर लोकेश जाटव, मंदिर प्रशासक व निगमायुक्त आशीष सिंह और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने लिया।