Highlights

संवाद और परिचर्चा

संवाद और परिचर्चा : थाना खजराना प्रभारी श्री  दिनेश वर्मा

  • 19 Jan 2022

थाना खजराना प्रभारी श्री  दिनेश वर्मा से संवाद और परिचर्चा हुई , प्रमुख अंश....
शहर में कमिश्नर की प्रणाली को आप किस तरह से देखते हैं  ?
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )

यह एक अच्छा निर्णय है आम जनता को अपराध से राहत मिलेगी और पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर कार्यवाही करने में आसानी होगी और जो आदतन अपराधी हैं उन पर नकेल कसने के लिए पुलिस को अधिकार मिलेंगे। रासुका आदि के जो अपराधी हैं उन पर भी काम करने के लिए पुलिस को अधिक जिम्मेदारी से काम कर सकने में आसानी होगी , पुलिस का उत्तरदायित्व , जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ेगी ।काम के प्रति पुलिस विभाग भी जिम्मेदारी से काम कर पाएगा, यह एक अच्छी व्यवस्था प्रमाणित होगी इस पर अपराधियों पर शिकंजा कर सकेंगे l बल की कमी जरूर है,पर अपराध नियंत्रण में  बल के मिलने से और अच्छे परिणाम आएंगे l अभी हमें 60 के बल की जरूरत है और हमारे पास 25 की सुविधा है , जरूरत पूरी हो रही है धीरे-धीरे  पूरी होगी तो यह तय है कि इस प्रणाली से जनता को लाभ मिलेगा l
आपके थाना क्षेत्र में स्त्रियों सम्बन्धित अपराध के ग्राफ में कमी आई है या बढे ?
जहां तक मेरा अनुमान है हमारे क्षेत्र में पिछले दिनों की तुलना में  अपराधों में कमी आई है, यह अच्छा सुखद समाचार, अपराधों में कमी आना ही चाहिए   l
ऐसा कोई खास अपराध जिस पर आपकी कोई विशेष उपलब्धि रही हो?
सामान्यत: सामाजिक सोहद्रता बनाकर हमने काम किया कोई अन्य तनाव भी नहीं हुआ,बड़े आयोजन मोहर्रम आदि पर नियमों का पालन करवाया,  यह सभी के सहयोग से पूर्ण हो सका,सभी का सहयोग मिला इसीलिए हम  यह सब काम कर पाए... हां हमने भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है, उन्हें जेल भेजा है,और उनकी अभी तक जमानत भी नहीं हो पाई, क्योंकि उनके अपराध बड़े थे अन्य अपराध  से जनता को राहत मिल गई, भू माफियाओं अवैध कब्जों पर रासुका जैसी कार्यवाही की है उस पर उन पर नियंत्रण किया है l चैन स्नैचिंग और लूट जैसे अपराधों को हमने पूरा कंट्रोल किया पकड़ा है l जनता को राहत मिली है l
शासन - प्रशासन और आमजन के बीच कैसे समन्वय स्थापित करते हैं ?
यह काम हम समन्वय का जो होता है वह संवाद के माध्यम से स्थापित करते हैं, समाज के विशेष लोगों की बैठकें बुलाते हैं, चर्चा करते हैं, शासन प्रशासन की योजनाओं को पूर्ण रूप से हम लागू करने का प्रयास करते हैं  l हमारे इलाके में हम लोगों से संपर्क करते हैं भ्रमण करते हैं रहवासी संघ से तालमेल बिठाते हैं उनसे सोमवार और चर्चा मिलनसारी के साथ की जाती है अपनी योजना  पहुंचाते हैं और वह उनको समझते हैं समस्याएं हमारे पास आती हैं,हम सुलझाना का काम  आसानी से कर पाते हैंl समय-समय पर हमारे द्वारा यहां पर बैठकों का आयोजन किया जाता है  l
आपका क्षेत्र संवेदनशील है और जनता के साथ कैसा आप तालमेल बिठाते हैं या अपराध पर नियंत्रण करते हैं   ?
जनता के बीच आसानी से जाने का प्रयास करते हैं उनसे ऐसी शिकायतें हमें मिलती है, मोबाइल के माध्यम से हम संपर्क करते हैं, वह समस्याएं बताते हैं हमारा पैदल भ्रमण का कई बार कार्यक्रम रहता है, घर के सामने ही समस्या पहुंचकर सुनते हैं और खजराना में साक्षरता की कमी है छोटे अपराधी बेरोकटोक अपराध में  लिप्त होते हैं l बीट के माध्यम से भी हम समस्याएं सुलझाने का प्रयास करते हैं l
आपके थाना की जो पूरी टीम है उन सब के बीच में काम को लेकर कैसे सामंजस्य बिठाते हैं  ?
बहुत आसानी से मिलता है सभी को बराबरी से काम सौंपा जाता है और सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी से हमें सहयोग करते हैं और काम आसानी से निपट जाए तालमेल ठीक रहता है l
 आपके द्वारा किसी एक कार्यप्रणाली पर कुछ प्रकाश डालिए...
हुत आसान है सोशल मीडिया के माध्यम से हम संपर्क में रहते हैं, कर्मचारियों की जागरूकता से काम संपन्न होते हैं, नगर सुरक्षा समिति जिसमें 135 एक्टिव सहयोगी सदस्य हैं वह पुलिस को बड़ी मदद करते हैं खजराना जैसे क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है, उनके सहयोग के लिए उनकी बड़ी प्रशंसा की जाना चाहिए  l सभी के सहयोग से कोरोनावायरस काल में सुरक्षित रखा ,सावधानी रखें इसी की वजह से यहां पर केस कम हुए जन सहयोग और स्टाफ के माध्यम से टीमवर्क के माध्यम से गड़बड़ी करने वालों को सही रखते हैं,सभी को अच्छा  संदेश गया
 आदतन या नए अपराधियों को सुधारने की ओर आपके प्रयास क्या है  ?
हमारा प्रयास रहता है कि जो अपराधी हैं किसी भी कारण से अपराध  में चले गए हैं,  हमारे द्वारा समझाइश दी जाती है, उनसे सरेंडर करवाया उन सभी को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया l सामाजिक  हिस्से बने रहें ऐसा हमारे द्वारा प्रयास किया जाता रहा है l कई अपराधियों पर सख्ती भी करना पड़ती है l
 आमजन की आप तक पहुंच?
बड़ी जिम्मेदारी है  व्यस्तता तो  होती है लेकिन फिर भी मेरा प्रयास रहता है कि अगर कोई समस्याग्रस्त आमजन आता है तो वह आसानी से मुझ तक पहुंच सके, और उसकी समस्या समाधान कर सकूं यह मेरा प्रयास रहता है  l
 हमारे अखबार के संकल्पसूत्र और उद्वेश्य " सतर्क रहें -सजग रहें अभियान" पर आप क्या कहना चाहेंगे?
यह सूत्र वाक्य अच्छा है और इस पर निश्चित रूप से सभी को अमल करना चाहिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और सजग रहकर अपराध दुनिया से बचे रहें यह हमारा प्रयास होना चाहिए, अतः कहना चाहूंगा कि सतर्क रहें सजग रहे अभियान बहुत प्रशंसनीय अभियान है  l