Highlights

इंदौर

दोगुना करने के चक्कर में लगी पौने पांच लाख की चपत, चार साल तक थानों में भटका पीडि़त, तब हुई शिकायत दर्ज

  • 12 Jun 2021

इंदौर। फायनेंस कंपनी में निवेश कर दोगुने रुपए कमाने का एक युवक को दो लोगों ने झांसा दिया। वह लालच के चलते उनकी बातों में आ गया। इसका फायदा उठाया और उससे पौने पांच लाख रुपए ले लिए। इसके बाद न तो रुपए दोगुने कर लौटाए न ही रुपए वापस दिए। उनकी ठगी का शिकार हुआ पीडि़त करीब चार साल तक थाने-थाने भटकता रहा, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद आखिर उसकी हातोद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ।
पुलिस के अनुसार ग्राम सिकंदरी रहने वाला सुरेश पिता राधाकिशन चौकसे एक नमकीन कारखाने में काम करता है। 2012 में उसकी मुलाकात देवेंद्रसिंह चौहान से हुई। देवेन्द्र ने बताया कि कि वह रिलायबल मेगा फाइनेंस कंपनी में सीएमडी है। आरोपित ने डायरेक्टर मधुसूदन मकवाना से मुलाकात करवाई और कहा कंपनी में निवेश करने पर पांच साल के भीतर रुपए दो गुना हो जाएंगे। आरोपियों ने सुरेश को कंपनी की विभिन्न स्कीम बताई और अलग-अलग किस्तों में चार लाख 75 हजार रुपये ले लिए।
कार्यालय खाली कर भाग निकले
कुछ वर्षों बाद आरोपी रिंगरोड स्थित कार्यालय को खाली कर फरार हो गए। सुरेश उनसे मिलने मक्सी गए, लेकिन आरोपित झांसेबाजी करते रहे। कभी सांवेर रोड़ स्थित जमीन बताई तो कभी कहा डिटर्जेंट पाउडर का कारखाना खोलकर रुपये दे देंगे। वर्ष 2017 में पीडि़त ने हातोद थाने में शिकायत की लेकिन घटनास्थल लसूडिय़ा बता कर रवाना कर दिया।
जनसुनवाई में भी की थी शिकायत
इसके बाद विजयनगर, देपालपुर, चंद्रावतीगंज, बगदून, मक्सी थाना भेजते रहे। पीडि़त ने कलेक्टर कार्यालय और कंट्रोल रूम स्थित जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंतत: सीएम हेल्पलाइन पर घटनाक्रम बताया और कहा वह आरोपितों की पूरी जानकारी जुटा चुका है। उनके फोटो और घर का पता भी निकाल लिया है। पुलिस मदद करें तो आरोपित गिरफ्तार भी हो सकते हैं। अफसरों की फटकार के बाद हातोद पुलिस ने गुरुवार रात आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया।
... यहां सौदा कर सवा तीन लाख की ठगी
उधर, बाणगंगा पुलिस ने रामलाल पिता भूरेलाल अकोदिया निवासी पंचम की फेल की शिकायत पर नरेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने सांवेर रोड़ स्थित पटेलनगर में प्लॉट का सौदा कर 3 लाख 22 हजार रुपये दिए थे। आरोपित ने उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की और रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। इसी प्रकार चंदननगर थाना पुलिस ने उमेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उमेश के मुताबिक आरोपित ने खाते से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।
बिना रुपए दिए कार ले गया
हीरानगर पुलिस ने कार का सौदा कर बिना रुपए दिए कार ले जाने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फरियादी कमल गोदले नि. अयोध्यापुरी की शिकायत पर मनीष संकट नि. डॉक्टर कालोनी के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कार का डेढ़ लाख रुपए में सौदा किया और बीस हजार रुपए लेकर कार ले गया। बाकी पैसों के लिए कहा तो झांसे देने लगा। आखिर फरियादी ने पुलिस को शिकायत की, जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।