Highlights

DGR विशेष

पोर्न फिल्मों का गंदा 'गोरखधंधा '

  • 15 Aug 2020

मां अहिल्या की पावन नगरी में गंदी फिल्मों की होती थी शूटिंग 
इंदौर से मुंबई तक जुड़े तार, गंदी फिल्में बेचकर कमाते हैं लाखों रुपए
राज्य सायबर सेल पुलिस की कार्रवाई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
युवतियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बनाते थे शिकार
इंदौर। जैसे मां अहिल्या की पावन नगरी और प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहलाने वाला इंदौर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है, वैसे-वैसे बदलते समय के साथ इस अमन पसंद शहर में तरह-तरह के अपराध भी बढ़े हैं। हत्या, लूट, डकैती, मादक पदार्थों की बिक्री और हर तरह के ऑनलाइन फ्रॉड शहर में बढ़ते जा रहे हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगाने वाली पुलिस के सामने अब एक और नए तरह का अपराध चुनौती बन गया है और वह अपराध है इंदौर में पोर्न फिल्मों का गंदा गोरखधंधा।
हाल ही में राज्य सायबर सेल इंदौर जोन की टीम ने पोर्न फिल्मों की शूटिंग का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। ये आरोपी शहर में युवतियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उनकी अश्लील फिल्में लाखों रुपए में बेच देते हैं। इतना ही नहीं इस गंदे धंधे के तार मुंबई तक जुड़े हैं। आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद सायबर सेल की टीम उनसे पूछताछ के बाद इस गंदे धंधे की पूरी लिंक का खुलासा करने में जुटी है। उधर, आरोपियों के झांसे में आकर उनका शिकार बनी कई युवतियां अब सायबर सेल पुलिस के पहुंचकर अपने साथ  हुई आपबीती बताते हुए शिकायतें दर्ज करा रही है। माना जा रहा है कि इस गंदे गोरखधंधे में कई सफेदपोश भी सामने आ सकते हैं।
राज्य सायबरसेल के एसपी जितेंद्रसिंह के अनुसार मॉडल रिया (परिवर्तित नाम) ने एक आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया जिसमें आवेदिका ने बताया कि अल्ट बालाजी में बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरिज बनाकर पोर्न साईट पर डालने के सम्बंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद सायबर सेल ने तीन लोगों को पकड़ा था। जांच में मास्टर माइंड ब्रजेंद्रसिंह का पता चला था। इसके बाद से ही वह फरार था। सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मास्टर माइंड ब्रजेन्द्र सिंह अपने भाई व अन्य साथियों के साथ इंदौर में आया हुआ हैं, जो अपनी जमानत के लिए प्रयासरत हैं जिसके लिए वह रिंगरोड स्थित मयूर हास्पिटल के पास किसी से मिलने वाला हैं। इस सूचना के बाद गत दिनों एक टीम ने ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ सोनू पिता कमलसिंह गुर्जर (30) निवासी मकान नम्बर 71 वार्ड नम्बर 11 तहसील लाहर जिला भिण्ड को पकड़ा गया। उससे पुछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके द्वारा पीडि़ता की एडल्ट वेव सीरीज बनवाना कबूल किया।
लाखों रुपए में करते हैं सौदा
उसका कहना है कि इस गिरोह में इंदौर से लेकर माया नगरी मुम्बई तक के लोग शामिल हैं। सेल का कहना है कि इस गिरोह के अन्य साथी अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय की तलाश की जा रही है। ये पूरे देश में अश्लील फिल्म बनाने का यह गौरखधंधा संचालित कर रहे हैं। ये पोर्न वेबसाईट्स, एडल्ट वेबसाईट्स, ओटीटी प्लेटफार्म पर इन फिल्मों का लाखों रुपए में सौदा करते हैं।
बंगलों और फार्म हाउस में शूटिंग
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह युवतियों को झांसा देकर बंगलों और फार्म हाउस में ले जाते थे और फिल्म के शॉट फिल्माने का झांसा देकर शूटिंग करते थे। युवतियों भी फिल्मों में काम पाने की चाहत में इसके लिए तैयार हो जाती थी। वहीं युवतियों को ब्लेकमेल भी किया जाता था। अभी की जांच यह भी पता चला कि बंगले और फार्म हाउस एरोड्रम थाना क्षेत्र और विजय नगर तथा लसूडिय़ा इलाके में लिए जाते थे। इनके मालिकों से भी पूछताछ करेगी। वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस अपराध में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
पूरे देश में करते हैं सौदा 
जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि मुम्बई में बैंठे कथित अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय पुरे देश में अश्लील फिल्म बनाने का यह गौरखधंधा संचालित कर रहे हैं। पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स, ओटीटी प्लेटफार्म पर लाखों रुपए में इन अश्लील फिल्मों का सौदा होता हैं।
मोबाइल के नेट ने हाथों में पहुंचाई ये फिल्में 
आज के समय हर कोई मोबाइल का उपयोग कर रहा है। फिर चाहे बच्चे हो, युवा हो गया बुजुर्ग। मोबाइल में इंटरनेट के जरिए पोर्न फिल्में लगभग हर हाथों में पहुंच जाती है। इंटरनेट की आसान सुविधा उपलब्ध होने के चलते समाज में यह नीला जहर भी तेजी से घुल रहा है। पूर्व में कामुकता को लेकर योग्य व्यक्तियों द्वारा योग्य उम्र के लोगों से ही इसकी बातें की जाती थी और वह भी बड़े ही गोपनीय अंदाज में, लेकिन बदलते समय में पोर्न फिल्मों और अश्लील वेबसाइट का यह नीला जहर हर किसी तक पहुंच गया है, जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकता है।