इंदौर। इंजीनियर विजेंद्र बरानिया के घर में हुई चोरी का पलासिया थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने रिक्शा चालक श्याम सिलावट,उसकी प्रेमिका मनीषा और साथी रवि यादव को गिरफ्तार कर ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।
टीआइ संजयसिंह बैस के मुताबिक श्याम सिलावट पूर्व में पलासिया थाना क्षेत्र स्थित विनोबानगर में ही रहता था लेकिन फिलहाल भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित भावनानगर में रहता है। उसने बैगर परमिट का एक रिक्शा खरीद लिया था। आरोपित रिक्शा चलाने की आड़ में सूने मकानों की रैकी करता था। घटना के दो दिन पूर्व वह विजेंद्र के घर की रैकी कर चला गया था। उस वक्त विजेंद्र के पिता गोवर्धनलाल और मां आनंदी देवी उज्जैन में रहने वाली बेटी डॉ.साधना शर्मा के घर गए थे। आरोपित श्याम ने इसका फायदा उठाया और मनीषा की मदद से ताला तोड़कर सोने का हार,पायल,चेन,अंगूठी व अन्य सामान चुरा लिया। टीआइ के मुताबिक आरक्षक सतीश व प्रधान आरक्षक देवेंद्र जादौन ने जेल से छुटे बदमाशों की जानकारी जुटाई। घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले और रविवार सुबह श्याम व मनीषा को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया आरोपितों ने चोरी का माल रवि यादव के माध्यम से ठिकाने लगाया है। शाम को रवि को भी पकड़ लिया और ज्वेलरी बरामद कर ली।
चौकीदार के घर से नकदी व सोने-चांदी की सामग्री चोरी, सीसीटीवी मिले
न्यू रानी बाग स्थित उदय राज मल्टी में चौकीदारी करने वाले 31 वर्षीय भरत खेड़े के घर से बदमाश सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करके ले गए। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भरत ने बताया कि वह मल्टी में चौकीदारी करता है, रात में गर्भी अधिक होने के कारण वह पार्किंग में पत्नी व बच्चों के साथ सो गया था। रात में बदमाश आए तो दरवाजा खुला था, चोर आए और करीब 8 हजार रुपये नकदी, सोने के मोती, पायल और टाप्स चोरी करके ले गए। घर से लगभग 70 हजार रुपये की चोरी हुई है। सुबह देखा तो पुलिस को सूचना दी। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
शटर तोड़कर किराना स्टोर से ले गए नकदी व ड्रायफूड
कासा ग्रीन तलावली चांदा स्थित अनिल पुत्र गोविंद शर्मा ने किराना स्टोर में चोरी की शिकायत की है। अनिल ने लसूडिय़ा थान पुलिस को बताया कि लाकडाउन के कारण स्टोर बंद है। शुक्रवार देर रात बदमाश शटर का दरवाजा तोड़कर घुसे और ड्रायफूड, घी, तेल के केन व अन्य सामग्री सहित 25 हजार रुपये नकदी सहित करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालाकि अभी बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं द्वारकापुरी थाना पुलिस ने भी अनुराग पुत्र बनेसिंग मालवीय निवासी ग्रेटर वैशाली की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अनुराग ने बताया कि वे घर से बाहर गए थे, तभी बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और लैपटाप चोरी करके ले गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
इंजीनियर के घर चोरी में रिक्शा चालक प्रेमिका सहित गिफ्तार
- 31 May 2021