Highlights

मनोरंजन

PS2 के गाने वीरा-वीरा को लेकर ध्रुपद सिंगर ने लगाया कंपोजिशन चुराने का आरोप

  • 03 May 2023

फिल्म Ponniyin Selvan 2 का गाना 'वीरा-वीरा' रिलीज के चंद दिनों के भीतर ही विवादों में आ गया है। दिल्ली के रहने वाले ध्रुपद सिंगर उस्ताद वसीफुद्दीन डागर ने आरोप लगाया है कि फिल्म के सॉन्ग 'वीरा वीरा' की धुन बिलकुल वैसी है जैसी उनके पिता द्वारा शिव स्तुति गाई गई है। ए आर रहमान ने 'वीरा वीरा' सॉन्ग को कंपोज किया है और इसे गाया है शंकर महादेवन, केएस चित्रा और हरिनी ने। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इस गाने पर विवाद की मूल वजह क्या है।
उस्ताद वसीफुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा, "इसे बिलकुल उसी तरह उठाया गया है जैसे मेरे पिता और चाचा ने शिव स्तुति गाई थी।" वसीफुद्दीन के मुताबिक शिव स्तुति पहली बार 1978 में हॉलैंड फेस्टिवल के पार्ट के तौर पर रिकॉर्ड की गई थी। तब हॉलैंड फेस्टिवल में जूनियर डागर ब्रदर्स एम्स्टर्डम में रॉयल ट्रॉपिकल इंस्टीट्यूट में एक लाइव कॉन्सर्ट में थे। रिकॉर्डिंग 1978 में मैग्नेटिक टेप ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई थी और 1996 में रॉयल ट्रॉपिकल इंस्टीट्यूट द्वारा दो सीडी के सेट के रूप में फिर से जारी की गई थी।
वसीफुद्दीन ने कहा, "काश मद्रास टॉकीज और मिस्टर रहमान ने मेरे परिवार से इजाजत ली होती। मैं कभी भी उन्हें ना नहीं कहता। लेकिन अपने आर्थिक फायदे के लिए इस तरह की चीजें करना बहुत गलत है। इस कंपोजिशन को बिलकुल तांडव वाले अंदाज में उठाया और गाया गया है। फर्क सिर्फ हिस्सों के अरेंजमेंट का है।" वसीफुद्दीन ने इस बारे में ए आर रहमान को एक लेटर भी लिखा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान