इंदौर की ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में निवासरत श्रीमती थॉमस का देहांत हो गया था तो उनके अंतिम संस्कार के बाद अकेले बेठे श्री थॉमस जी अकेले बेहाल थे। सूचना मिलने पर ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी अध्यक्ष श्रीमती सीमा जेसवानी के साथ थाना पलसिया आरक्षक वैभव बावेस्कर के साथ उनके निवास स्थान पहुँचे। घर में अँधेरा अकेले बेठे थामस जी को सांत्वना देकर उन्हें ढांढस बंधाया और हाथों से खाना खिलाया। कोरोना वायरस के कारण कॉलनी में दहशत का माहोल है तथा पूर्व में श्री थॉमस जी के इकलोते बेटे की स्विट्जरलैंड में मृत्यु हो चुकी है, इस कारण से पत्नी के देहांत के बाद श्री थामस जी अकेले व्यथित होकर बैठे थे। पुलिस की इस मानवता सहृदयता को देखकर श्रीमती जेसवानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के ये जवान वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है।
इंदौर
पुलिस की मानवता ... ! अकेले बैठे बेहाल बुजुर्ग के प्रति पुलिस आरक्षक ने दिखाई सहृदयता
- 11 Apr 2021