Highlights

इंदौर

पुनीत बदल रहा बयान, पुलिस उसके मोबाइल की खंगाल रही कॉल डिटेल

  • 20 May 2021

मामला रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रभारी मंत्री की पत्नी के ड्राइवर से खरीदने का
इंदोर। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी पूर्णिमा गाडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत से खरीदने की बात कही थी। आरोपी अपने बचाव में अलग-अलग बयान दे रहा है। पुलिस अब बयानों की जांच के बाद गोविंद राजपूत की भूमिका खंगालेगी। वहीं पुनीत के मोबाइल की कॉल डिटेल भी देखी जा रही है।
विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, रेमडेसिविर इंजेक्शन 14 हजार रुपए में बेचने के मामले में डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के कार चालक पुनीत को गिरफ्तार किया था। उसने ही गोविंद पर आरोप लगाए थे। पुनीत के बारे में पता चला कि वह डॉ. गाडरिया का स्थाई ड्राइवर नहीं था। चार-पांच दिन पहले उसे नौकरी पर रखा था, जबकि गोविंद इम्पैक्ट कंपनी में वाहन चालक है। उसे भी कुछ दिन के लिए प्रभारी मंत्री की पत्नी ने न्यूनतम वेतन पर नौकरी पर रखा था। गोविंद के बारे में इम्पैक्ट कंपनी के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही पुलिस गोविंद की भूमिका तय करेगी।
विधायकों के साथ फोटो
आरोपी पुनीत कई भाजपा विधायकों के साथ फोटो में नजर आ रहा है और कार्यक्रम में आता-जाता रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद भाजपाई बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। पुनीत ने मंत्री तुलसी सिलावट के परिवार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और ये बयान दिया कि उनके ड्राइवर ने इंजेक्शन दिए थे। पुलिस रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर सख्त दिख रही है और अब तक 40 से ज्यादा लोग पकड़े जा चुके हैं।