अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा : द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आरआरआर फेम एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) फिल्म में नजर आ सकते हैं।
अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा : द रूल (Pushpa The Rule) के लिए दर्शकों के बीच तगड़ी एक्साइटमेंट है और फिल्म के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर लोगों में क्रेज इतना ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़ा कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि पुष्पा 2 में आरआरआर (RRR) फेम एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) नजर आ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर सामने आई है, इस फोटो में जूनियर एनटीआर काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वो कैमरा की ओर नहीं देख रहे हैं, बल्कि वॉक करते हुए नजर आ रहे है। तस्वीर में जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं। कैप्शन के मुताबिक जूनियर एनटीआर, रामोजी फिल्म सिटी में पुष्पा 2 के सेट पर पहुंचे थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
Pushpa 2: नजर आएंगे जूनियर एनटीआर!
- 28 Apr 2023