Highlights

इंदौर

रातोंरात साइट को तैयार करवाया गया , रेजिस्टर्ड लोगों का वैक्सिनेशन सेशन शुरू किया गया

  • 20 May 2021

पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी एवं ग्रेटर तिरुपति रहवासी संघ की अध्यक्ष सीमा जेसवानी का प्रयास

वार्ड क्रमांक 48 में सफल covid वैक्सिनेशन संपन्न हुआ , चुकी लालाराम कम्यूनिटी हॉल में वैक्सिनेशन कैम्प लगाने का प्रयास बहुत ही दिन से चल रहा था लेकिन अचानक पोर्टल इस जगह का नाम आना और पोर्टल पर २०० लोगों का स्लॉट भी बुक हो जाना बहुत ही आश्चर्यजनिक था , उससे भी ज़्यादा आश्चर्य की बात यह थी कि जो स्लॉट बुक हुए उनके आगे वार्ड नम्बर 54 था जो की लाला राम कम्यूनिटी हॉल वार्ड क्रमांक 48 में आता है ,जब यह बात क्षेत्र के पूर्व पार्षद जितेंद्र चौधरी एवं ग्रेटर तिरुपति रहवासी संघ की अध्यक्ष सीमा जेसवानी को पता चली तो उन्होंने इस ज़ोन की प्रमुख डॉक्टर श्रीमती अनुभा गंगराडे से रात को 10 बजे बात की ,ओर बताया की पोर्टल पर जो स्लॉट बुक हुए है जिसने पता लालाराम नगर आया है ,तब उन्हें भी पता चला ,जो की वो स्वम इस बात से अनभिज्ञ थी

पर चुकी २०० स्लॉट बुक हो चुके थे ओर वैक्सिनेशन भी करवाना ज़रूरी था ,तब रातोंरात साइट को तैयार करवाया गया ,एवं डॉक्टर अनुभा गंगराडे , श्रीमान जितेंद्र चौधरी, नीरज जोशी ,सुदीप गहलोत(अनतु),श्रीमती सीमा जेसवानी की सूझबूझ से सुबह 8 बजे से आये सभी रेजिस्टर्ड लोगों का वैक्सिनेशन सेशन शुरू किया गया जो की बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न हुआ।