नेटफ्लिक्स पर भारत के शेक्सपियर कहे जाने वाले फिल्मकार व लेखक सत्यजीत रे की लिखी हुई चार लघु कहानियों पर चार एपिसोड की एंथोलॉजी सीरीज ‘‘रे’’ आई है, जिसे अलग-अलग डायरेक्टर्स ने बनाया है. रे की शुरुआत में कोई उम्मीद नहीं कर सकता की आगे क्या होने वाला है. यह देखना आकर्षक है कि तीन फिल्म निर्माताओं ने कितनी निडरता से कहानियों को रचा है.इस एंथोलॉजी में कुछ कहानियां बाकी की तुलना में बेहतर काम करती हैं. रे एक मिक्स्ड बैग है, लेकिन सत्यजीत रे की लघु कहानियों की रिटेलिंग निश्चित रूप से देखने लायक है. फिलहाल इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है.
मनोरंजन
Review : ‘‘रे’’
- 21 Jul 2021