'द फैमिली मैन' सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक टिपिकल स्पाई थ्रिलर जॉनर की कहानी नहीं है बल्कि इसमें बहुत से मजाकिया पल भी आपको देखने को मिलते हैं। दूसरे सीजन से सभी की यही उम्मीदें थीं जिस पर यह खरा उतरता है। राज और डीके ने उम्मीदों के मुताबिक इस सीजन को भी काफी इंट्रेस्टिंग रखा है। इस सीजन में तेलुगू सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना हिंदी डेब्यू भी कर रही हैं।
मनोरंजन
REVIEW : 'द फैमिली मैन' सीरीज
- 15 Jun 2021