एक मिडिल क्लास फैमिली और उसकी महत्वकांक्षाओं पर आधारित है फिल्म मिनारी. यूं तो फिल्म के बारे में ज्यादा बड़े परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म ने हाल ही में आॅस्कर तक का सफर तय किया. दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई. दरअसल ये मूवी बड़े साधारण तरीके से ये बताने में सफल हो जाती है कि जीवन से ज्यादा अपेक्षा रखना हमें वास्तविकता से काफी दूर लेकर जा सकता है. वो भी तब जब जीवन खुद भी अनिश्चितता से भरा हुआ है.
मनोरंजन
REVIEW : Minari - एक मिडिल क्लास फैमिली का 'स्ट्रगल' जिसे मिली तजुर्बे की छांव
- 25 May 2021