Highlights

मनोरंजन

REVIEW : The Family Man Season 2

  • 04 Jun 2021

‘टास्क’ छोड़ने वाला श्रीकांत फिर लौटा एक्शन में, लंका तक फैला कांड
द फैमिली मैन 2 की शुरूआत सीधे लंका की जमीन से होती है। शुरू के पांच सात मिनट कहानी तमिल में ही चलती रहती है। सबटाइटल्स अंग्रेजी में हैं और अगर हिंदी पट्टी के लोग समझना भी चाहें कि परदे पर चल क्या रहा है तो उनके पास इन संवादों को समझने का जरिया नहीं है। जासूसी की दुनिया जो राज और डीके ने पिछले सीजन से बसाई है, उसके कुछ और रंग यहां दिखते हैं। भास्करन के भाई के घिरने के बाद उसे आत्मसमर्पण की खातिर राजी करने के लिए जिस रिटायर्ड खुफिया अफसर चेल्लम की मदद ली जाती है, उसका किरदार राज और डीके ने बहुत ही शानदार लिखा है। असली जासूसी अफसर ऐसे ही काम करते हैं। बिना दुनिया की नजरों में आए। द फैमिली मैन 2 का आगाज वाकई काफी अच्छा है।