Highlights

मनोरंजन

Review: 'ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर'

  • 11 Nov 2022

फिल्म: ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर
कहां देखें: थिएटर
प्रमुख स्टार कास्ट: टेनोच ह्यूर्टा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट और लुपिता न्योंगो
निर्देशक: रेयान कूगलर
क्या है कहानी: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में मार्वल की 30वीं फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर', 11 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक दे रही है। इस फिल्म के पहले पार्ट में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में फैन्स के लिए फिल्म और भी ज्यादा खास हो जाती है। बात 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' की कहानी की करें तो कहानी शुरू होती है और दिखाया जाता है कि किंग टी चाला (चैडविक बोसमैन) जिंदगी-मौत से लड़ रहा है और उसकी बहन शुरी (लेटिटिया राइट) भाई को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। वकांडा, वाइब्रेनियम की वजह से पूरी दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार है और बाकी देश इसे हथियाना चाहते हैं, लेकिन क्वीन रमॉन्डा (एंजेला बैसेट) के रहते कोशिश नाकामयाब होती है। तभी रिरी (डॉमनिक थॉर्न) स्कूल प्रोजेक्ट के लिए ऐसा डिवाइस बनाती है, जो वाइब्रेनियम ढूंढ सकता है। वाइब्रेनियम को ढूंढते हुए सरकारी लोग रेनॉर (टेनोच ह्यूर्टा) के इलाके के करीब पहुंच जाते हैं। ऐसे में वो उन्हें मार देता है। इसके बाद रेनॉर, रिरी को मारना चाहता है और साथ ही चाहता है कि वकांडा, पूरी दुनिया को खत्म करके गुलाम बनाने में मदद करे, लेकिन वकांडा इसके लिए मना कर देता है। इस लड़ाई में रमॉन्डा की मौत हो जाती है और भाई- मां की मौत के बाद शुरी अकेली रह जाती है। ऐसे में क्या रेनॉर उसे भी मार देता है..., क्या वो दुनिया को जीत लेता है... और कौन है ब्लैक पैंथर जो मदद के लिए आगे आता है। ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान