Highlights

DGR विशेष

हथियार कांड के आरोपियों से ... रिमांड में खुलेंगे राज, कहां से लाए थे सैकडों कारतूस और हथियार

  • 15 Jun 2021

इंदौर। गौतमपुरा इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार में लेकर इनके पास से इंदौर पुलिस और राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने हथियार व सैकड़ों कारतूस बरामद किए थे। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह हथियार और कारतूस कहां से लेकर आए थे। माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।
रविवार को गौतमपुरा थानांर्गत नयापुरा इलाके में इंदौर पुलिस और राजस्थान पुलिस की टीम ने दबिश देकर मोहम्मद हुसैन पिता सरवर खान और अकरम पिता मजीद शाह को पकड़ा।  अकरम रतलाम का रहने वाला है, जबकि हुसैन गौतमपुरा का ही निवासी है। दोनों से पिस्टल, रिवाल्वर मैगजीन और 350 जिंदा कारतूस बरामद किए।  पुलिस का कहना है कि इतनी संख्या में जिंदा कारतुस मिलना ही बड़ी बात है। गंभीरता को देखते हुए सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन के ऑफिस में दोनों लाया गया। यहां एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आदतन अपराधी है और इनपर क ई मामले में दर्ज है। दोनों का कुख्यात लाला गैंग से भी तार मिले होने के संकेत हैं, जिस पर पुलिस की एक टीम काम कर रही है। दोनों पर अधिकत्तर मामले में मारपीट, डराना धमकाना, दो लोगों के बीच एक की तरफ से सुपारी लेना जैसे गंभीर मामले मिले है। साथ ही पुलिस की एक टीम यह पता लगाने में लगी है कि इतनी मात्रा में ये जिंदा कारतुस कहां से लाए और किसने इन्हे दिए है।