Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 30 Apr 2022

तस्कर से दो लाख की अफीम बरामद
इंदौर। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में संयोगितागंज पुलिस ने एम.वाय.अस्पताल के पीछे वाली दरगाह के पास से युवक को पकड़ा। वह कार क्रमांक एमपी-09-एचडी-0934 से अफीम लेकर किसी पार्टी को सप्लाई करने आया था। यहां से गोपाल पिता बजेराम पंवार निवासी ग्राम पंचेवा, थाना पिपलौदा को पकड़ा। उसके पास से 450 ग्राम अफीम जब्त की है। आरोपी उक्त अफीम जावरा से लेक आया था।

ऑनलाइन ठगी में 85 हजार रुपए वापस कराए
इंदौर। शहर में कई लोग सोशल मीडिया की साइट पर जाकर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। आवेदक ने इंटरनेट पर स्टॉक मार्केट की ऑनलाइन क्लास सर्च की थी। इस पर ठग से संपर्क हुआ। ठग ने ऑनलाइन क्लास फीस देने के नाम से 85 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने उक्त राशि आवेदक को वापस कराई। क्राइम ब्रांच को फरियादी अश्विन ने बताया कि स्टॉक मार्केट की ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहा था, तभी ठग ने क्लास की फीस 85,000 रुपए बोलकर मुझसे गूगल पे के माध्यम से राशि एचडीएफसी बैंक खाते में जमा करा ली। शिकायत के बाद आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर गूगल पे और बैंक से संपर्क किया तो आवेदक को अपनी राशि वापस मिल गई।

गोली चलाने वाले बदमाश पर रासुका
इंदौर। वाल्मिीकि नगर में अपने साथी के साथ खड़े युवक को जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर रासुका के तहत जेल भेज दिया है। बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि 23 अप्रैल को बदमाश लखन पिता धन्नालाल पटेल निवासी कालिंदी गोल्ड ने वाल्मीकि नगर में साथियों के साथ मिलकर आदित्य, रोशन व आकाश डांडे से शराब पीने के लिए पांच हजार रुपए मांगे थे। जब आकाश ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो लखन ने उस पर पिस्टल से फायर किया था। उक्त घटना से लोगों में भय एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लखन थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुंडा है।

दो शातिर चोरों से 8 लाख का माल बरामद
इंदौर। सूने मकानों का ताला तोड़कर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ती घटनाओं को रोकने पुलिस ने बदमाशों का धरपकड़ अभियान शुरू किया है। अभियान के अंतर्गत दो युवकों को पकड़ा। दोनों से 8 लाख के सोने के जेवर और बाइक बरामद की है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी अभय नेमा को फरियादी संजय ने बताया कि वह 14 अप्रैल को परिवार के साथ खाटू श्याम राजस्थान गए थे। घर लौटकर आने पर पता चला कि अलमारी का ताला टूटा है और उसमें रखे गहने व नकदी गायब है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आए हुलिए के आधार पर बदमाशों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया, जिसमें सफलता मिल गई। फरियादी के घर चोरी करने के मामले में कीर्तन सिंह पिता अंतरसिंह निवासी आकाश नगर तथा शंकरसिंह उर्फ चंदरसिंह पिता सागर सिंह निवासी आकाश नगर को पकड़ा। उनके पास से गहने तथा बाइक क्रमांक एमपी-09 क्यूबी- 9459 जब्त की।

चोईथराम मंडी में मारपीट कर चालक से लूट
इंदौर। कर्नाटक से माल लेकर चोइथराम मंडी पहुंचे एक आयशर चालक के साथ मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। राजेंद्रनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कर्नाटक से राजेश सोलंकी चोइथराम मंडी में माल लेकर पहुंचा था। बीती रात मंडी बंद हो जाने के कारण उसकी गाड़ी का माल खाली नहीं हो पाया था। तब वह गाड़ी के पास ही सो गया। देर रात कुछ बदमाश वहां पहुंचे और तिरपाल खोलकर माल निकालने लगे। इसी दौरान राजेश की नींद खुल गई। उसने उनकी हरकत देखकर शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे जमीन पर पटककर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। उसकी तलाशी ली और जो भी नकदी मिला लेकर भाग गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश कर रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
111111111111111111

टक्कर के बाद महिलाओं में विवाद
इंदौर। एक कार की टक्कर ऑटो से हो गई। कार युवती चला रही थी। टक्कर लगने के बाद ऑटो में बैठी महिला बाहर निकली और युवती से विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। महिला ने युवती को मारने के लिए चप्पल निकाल ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। तिलक नगर पुलिस के अनुसार घटना मेन रोड पर देर रात 10 बजे के करीब की है। कार से गुजर रही युवती ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में महिला और उसकी बेटी बैठी हुई थी। टक्कर लगने के बाद महिला ने युवती से विवाद शुरू कर दिया। इस पर युवती ने भी महिला को अपशब्द कहे। दोनों को थाने लेकर आए। यहां दोनों को समझाकर छोड़ दिया।