Highlights

DGR विशेष

शहर लॉक... नशा अनलॉक : शहर में चोरी छिपे बिक रहा हैं तंबाकू, गुटखा पाउच और अन्य मादक पदार्थ

  • 24 Apr 2021

इंदौर। मां अहिल्या की नगरी और प्रदेश के मुखिया के सपनों के शहर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तेजी से इस महामारी के मरीज सामने आ रहे हैं और एक दो नहीं, बल्कि सैकड़ों लोग मौत का शिकार हो गए है। इसे देखते हुए पूरे इस बीमारी की चेन तोडऩे के लिए शहर को लॉक यानि लॉक डाउन कर दिया गया है। इसके चलते शहर में लगभग सभी दुकानें बंद हैं। जिला प्रशासन ने कुछ राहत देते हुए दूध, सब्जी और किराना दुकानों को कुछ समय के लिए छूट दी है। वहीं सड़क पर निकलने वालों और तय समय के बाद दुकानें खुलने मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। देखा जाए तो पूरा शहर लॉक है और करीब-करीब हर व्यवसायिक गतिविधि बंद है। बावजूद इसके इसके शहर और उसके आसपास के इलाकों में नशा फिर चाहे वह शराब हो, तंबाकू गुटखा, पाउच हो या अन्य  अभी भी अनलॉक है और चोरी छिपे महंगे दामों पर यह नशा बेचा जा रहा है।
दरअसल कोरोना कफ्र्यू/लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस सड़क पर है। वहीं अधिकारी भी सुबह से ही मोर्चा संभालते हुए लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए जैसी सख्ती की जाना चाहिए थी, वह अब की जा रही है और शहर को लॉक कर दिया गया, लेकिन इतनी सख्ती के बाद भी जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विंग जैसे प्रमुख विभाग नशे पर अंकुश नहीं लगा सके हैं। इन सभी विभागों की आंखों में धूल झोंकते हुए नशे के सौदागर चोरी छिपे नशा बेच रहे हैं। पुलिस द्वारा जरूर कुछ स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा तो कसा जा रहा है, लेकिन यह कार्रवाई भी केवल दिखावा ही साबित हो रही है।
नशे शौकीन हर कीमत में खरीदने को तैयार
कोरोना कॉल और कफ्र्यू में सभी दुकानें बंद हैं। गुटखे पाउच और बीड़ीसिगरेट की पान दुकानें भी बंद हंै। ऐसे में बंद के बावजूद किराना और चाय की दुकानों पर चोरी छिपे दोगनी कीमत पर गुटखा पाउच बिक रहे हैं। हालत यह है कि खाने के शौकीन किसी भी कीमत पर पाउच गुटखा और बीड़ी-सिगरेट खरीदने को तैयार हैं। कोरोना की आड़ में दस दिनों के कफ्र्यू में पिछले साल जैसे हालात बना दिए हैं।
कोरोना की आड़ में बढ़ा दिए भाव
 एक तरफ कोरोना महामारी का संक्रमण हावी है, जिससे लोगों की हालत खराब है, अस्पतालों और मुक्तिधामों में जगह नहीं है। इधर जनता के लिए लगाए कोरोना कफ्र्यू में कंपनियों और दुकानदारों द्वारा मनमाने भाव वसूल कर महंगाई बढ़ाई जा रही है। पिछले साल जैसे हालात हो गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन की आड़ में भाव बढ़ा दिए।
जिन्हें छूट नहीं वो भी खोल रहे दुकानें
एक तरफ कोरोना के वायरस के बढ़ते संक्रमण और प्रकोप के चलते पिछले 10 दिनों से जारी कोरोना कफ्र्यू और लॉकडाउन में जहां प्रशासन ने खाद्य पदार्थों दूध, फल-सब्जी के साथ औद्योगिक इकाइयों, प्लांट में कच्चे माल को तैयार करने के लिए प्रोडक्शन चालू रखने की परमिशन दी है, लेकिन बाकी गैरजरूरी तमाम गतिविधियों को फिलहाल बंद रखा गया है। इसके बावजूद नेमावर रोड, पालदा क्षेत्र में किराना दुकानों के साथ चाय से लेकर खाने-पीने की होटलें, नास्ता-पानी की दुकानें यहां तक की कपड़े और जूते चप्पल की दुकानें भी पालदा नाका क्षेत्र में खुल रही हैं, जिन्हें बंद कराने के लिए निगम की तीन से चार गाडिय़ां यहां रोज घूमती हैं।
ऐसे बढ़ाए भाव
 विमल 5 वाली 10 में, राजश्री 10 वाली 20 में, जबकि सिगरेट 8 से 10 कीमत वाली चोरी छिपे में सीधे 15 से 20 रुपए में बिक रही है। दुकानदारों का कहना है कंपनी ने भी कोरोना कॉल में कफ्र्यू के दौरान भाव बढ़ा दिए हैं। इधर हालत यह है कि पिछले दस दिनों से शहर में मेनरोड की सभी पान की दुकानें बंद होने से गली-मोहल्लों और औद्योगिक क्षेत्र की चाय-पानी की दुकानों पर बिकने वाले सिगरेट, बीड़ी गुटखा और पाउच के दाम भी बढ़ गए हैं। कई जगह रिस्क लेकर बेचे जा रहे इन पाउच गुटखों की कीमत दोगनी वसूली जा रही है।
बाहरी शराब दुकानों पर पियक्कड़ों की भीड़
शहर के बाहरी इलाकों और आसपास के जिलों के अंतर्गत आने वाली शराब दुकानों पर इन दिनों पियक्कड़ों की भीड़ के नजारें भी बीते सप्ताह में देखे गए। मांगलिया और राऊ में स्थित शराब दुकान का तो वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। जब दस दिन का सख्त जनता कफ्र्यू लगाया गया तो पियक्कड़ों को निराशा हुई, क्योंकि इन दोनों स्थानों की दुकानें भी इंदौर जिले में आने के कारण बंद कर दी गई। ऐसे में अब शिप्रा स्थित दुकान पर नशेड़ी पहुंच रहे हैं।
घर पर भी उपलब्ध करा रहे नशा
नशे के सौदा महंगे दामों में घर ही नशा उपलब्ध करा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सबसे जनता कफ्र्यू में सबसे अधिक शराब की मांग की जा रही है। ऐसे में अवैध शराब की तस्करी करने वाले घर पहुंच सेवा दे रहे हैं। इसके लिए महंगे दामों में शराब दी जा रही है, लेकिन नशे के शौकीन महंगे दो से तीन गुनी कीमत में शराब खरीद रहे हैं।
करेंगे सख्त कार्रवाई
पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में  जनता कफ्र्यू का पालन कराने के साथ ही शराब और अन्य नशे की तस्करी की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाइ करें।