- बुधनी गोपालपुरा थाने में प्रकरण दर्ज
- नसरुल्लागंज क्षेत्र में कर दिया पुल का उद्घाटन
- 2 दिन बाद सीएम करने वाले थे पुल का उद्घाटन
इंदौर। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अनेक बार अति उत्साह में खुद मुसीबत मोल ले लेते हैं ऐसा ही एक मामला फिर प्रकाश में आया है जब गोपालपुरा थाना पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है यह अपराधिक प्रकरण भी उनकी अति उत्साह वर्धक आदत का प्रतिफल मालूम पड़ रहा है इसी को लेकर अब एक बार फिर आंदोलन के माध्यम से इस कांड को भी वे भुनाना चाह रहे हैं ।
वे प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा हल्ला बोल करने वाले हैं उन्होंने कहा कि बुधनी में गोपालपुर थाने में उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस थाने के सामने ही धरना प्रदर्शन करेगी । दरअसल बुधवार को नसरुल्लागंज से गुजर रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने वहां के एक पुल का उद्घाटन कर दिया जिसका उद्घाटन 2 दिन बाद मुख्यमंत्री करने वाले थे और इसी के चलते उनके खिलाफ गोपालपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में सफाई देते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि जहां आम जनता आने-जाने के लिए परेशान हो रही थी वही पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार किया जा रहा था इसलिए उन्होने जनता की समस्या को देखते हुए खुद ही पुल का उद्घाटन कर दिया । अब सवाल यह पैदा होता है कि यदि जनता की समस्या ही उन्हें दिखाई दे रही थी तो फिर उन्होंने उद्घाटन करने की जहमत क्यों उठाई वे सीधे सीधे जनता के साथ उस पुल से प्रवेश कर जाते जिसके कारण आवागमन चालू हो सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया यही कार्य उनके लिए फिलहाल भारी पड़ता नजर आ रहा है अब क्योंकि सज्जन सिंह वर्मा से गलती तो हो गई लेकिन वह अपनी गलती स्वीकार नहीं करना चाहते हैं इसके लिए अब शायद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसा कर आंदोलन की रूपरेखा बनाते हुए इस पूरे मामले को ही भूनाना चाह रहे हैं इस मामले में अब भोपाल में कोग्रेसके राष्ट्रीय महासचिव के साथ आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। मध्यप्रदेश में मंत्रियों के प्रभार बदले जाने पर वर्मा ने कहा कि मंत्रियों ने अपने विभागों में तबादला उद्योग भी शुरू कर दिया है कांग्रेस की सरकार में जो तबादला उद्योग का आरोप लगाते थे अब उनकी सरकार में क्या हो रहा है वहीं उन्होंने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल और दिल्ली में बढ़ती हुई सक्रियता पर कहा कि विजयवर्गीय को डर है कि कहीं सिंधिया को केंद्रीय मंत्री ना बना दिया जाए इसलिए वे हाथ पैर मार रहे हैं साथ ही खंडवा से सांसद के उपचुनाव को लेकर विजयवर्गीय को टिकट देने की बात पर उन्होंने कहा कि वह खुली चुनौती देते हैं कि वे खंडवा से चुनाव लड़कर जीत कर बताएं ।
नेमावर में हुए हत्याकांड को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच समिति का अध्यक्ष भी सज्जन सिंह वर्मा को बनाया गया है उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के परदे के पीछे कौन है कांग्रेस उन्हें सामने लेकर आएगी वह लोग जो इस पूरे मामले की जांच को दबाने के लिए पुलिस को ज्ञापन देने गए थे ऐसे लोगों को कांग्रेस सामने लाएगी।