इंदौर। शहर में जलजमाव की स्थिति को लेकर बारिश के पहले से ही चिंता की लकीरें आ गई है। पिछले दिनों हल्की बारिश में ही कई क्षेत्रों की स्थिति खराब होने के बाद नगर निगम के अधिकारी सख्ती करने में लगे हैं। नगर निगम के अधिकारी नाला टेपिंग को लेकर हुई गलतियों के कारण भी बुरी तरह से घबराहट मे हैं क्योंकि यदि एक साथ यदि शहर में 4 इंच बारिश हो गई तो नाला टेपिंग की पोल खुल जाएगी। स्टार्म वाटर लाइन में लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण बड़ी मात्रा में गाद जम गई है जो अब ट्रकों से निकल रही है।
शहर में लाइनों व चेंबरों की सफाई को लेकर नगर निगम ने अभियान शुरु कर दिया है। इस अभियान के तहत शहर के कई स्थानों पर निगम आयुक्त ने दौरा कर निर्देश दिए थे जिसके बाद काम शुरु किया गया है। जल जमाव तथा अन्य शिकायतों के बाद स्टार्म वाटर लाइनौें को साफ करने का काम शुरु कर दिया गया है। वाार्ड 61 के कलालकुुंज मस्जिद से चंद्रभागा हनुमान मंदिर तक सफाई में 3 ट्रक से अधिक गाद निकाली गई। हालाकि अन्य जगहों पर भी सफाई की जा रही है तथा बारिश के पहले व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
इंदौर
निगम अधिकारी अब करने लगे सख्ती, लापरवाही बारिश में सामने ना आए इसलिए करा रहे सफाई
- 02 Jul 2021