Highlights

विविध क्षेत्र

संवाद-परिचर्चा : टी आई आर एन एस भदोरिया थाना जुनी इंदौर…चर्चित कार्तिक जैन अपहरण कांड का किया था खुलासा

  • 22 Jul 2021

थाना जुनी इंदौर जोकि इंदौर शहर का एक चर्चित थाना है। इस थाना क्षेत्र में काफी बड़े व्यापारिक क्षेत्र है। वहीं अनेक मुस्लिम इलाकों के साथ साथ इंदौर शहर का कर्बला मैदान भी इसी थाना क्षेत्र का एक हिस्सा है जहां हर साल ताजिया निशान विसर्जन के दौरान 3 दिन का सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल वाला मेला भी आयोजित किया जाता है। जो कई बार पुलिस विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण बन जाता है। 
श्री भदोरिया मूल रूप से भिंड मुरैना क्षेत्र के रहवासी है। श्री भदोरिया ने पुलिस विभाग में कार्य करते हुए 21 साल का सफल और बेदाग कार्यकाल पूरा कर लिया है। लॉकडाउन के दौरान आपराधिक ग्राफ बड़ा है या घटा है उसमें किस तरह का और क्या बदलाव आया है इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद आपसी छीना झपटी सहित कुछ अन्य किस्म के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ संपत्ति विवाद के मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि अपराध किसी भी तरह का हो उस पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है आप वर्ष 2002 से वर्ष 2006 तक सब इंस्पेक्टर के पद पर इंदौर में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2018 से थाना प्रभारी के रूप में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी आपने कमान संभाली है। पुलिस कार्यकाल के दौरान ऐसी कोई चुनौतीपूर्ण घटना जो उनके लिए अमिट रही है इस बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2003 में जब एएमआईजी थाने में पदस्थ थे तब विजय नगर क्षेत्र के कार्तिक जैन नाम के एक बालक का अपहरण हो गया था जिसे अपराधि ग्वालियर के जंगलों में किसी अन्य गैंग के हाथों बेचने वाले थे उस बालक की सकुशल बरामदगी उनके लिए चुनौतीपूर्ण थी उन्होंने पुलिस टीम के साथ ग्वालियर के पनिहार क्षेत्र के जंगलों से उस बालक को सकुशल बरामद किया। बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया था। इसके अलावा नक्सलाइट एरिया में भी उन्होंने काम किया है। कुछ माह पहले इंदौर के बहुचर्चित रमेश साहू हत्याकांड का खुलासा भी उन्होंने मात्र 8 दिन के अंदर थाना तेजाजी नगर प्रभारी रहते हुए किया था। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के बावजूद अनंत चौदस पर्व के दौरान 24 घंटे सतत काम करने के बाद जब वे रात्रि में घर पहुंचे तब मध्य रात्रि को जानकारी मिली थी ढाबा संचालक रमेश साहू की हत्या हुई है। इस पर तत्काल वे घटना स्थल पर पहुंच गए थे उस समय पुलिस कप्तान ने उनसे पूछा था क्या वह अभी भी काम करने की स्थिति में है। तब उन्होंने सहर्ष कह दिया था की में स्वयं  इस केस को देख लूंगा और उन्होंने वह कर दिखाया।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस बल की कमी थाना जुनी इंदौर में भी महसूस की जा रही है कुछ संसाधन भी कम है जिसके लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी है।