आज हम आपको मिलवाते हैं डॉ. दिव्या गुप्ता से जो लगभग 10 वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु समाजसेवा में रत है...
'ज्वाला' संस्था के स्थापना दिवस 2012 में की गई. डॉ. दिव्या गुप्ता ने डीजीआर न्यूज़ चर्चा करते हुए बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से ऐसी महिलाओं के लिए काम कर रही है जो आज भी 21वीं सदी में पल्लू में रहकर अपना जीवन जीने को मजबूर है ऐसी महिलाओं को हमारी संस्था द्वारा आत्मनिर्भर बनाया जाता है समय-समय पर शिविर के माध्यम से हम ऐसी महिलाओं को चिन्हित करते हैं जिनमें जीने की आस और दुनिया से लड़ने की ताकत रखने वाली महिलाओं को हमारे द्वारा आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए और उन्हें जीने का हक कैसे दिलाई जाए । यह संस्था लगातार 10 वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बाद इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश भर में कई ऐसी महिलाऐ को लेकर खड़ी है जिनमें कई हुनर तो है लेकिन उन्हें आज भी कई दबंग परिवारों द्वारा डरा धमका कर घर की चारदीवारी में जीने को मजबूर करते हैं हमारी संस्था देश की हर एक महिला को अपने जीने का अधिकार दिलाना चाहती है। डॉ दिव्या गुप्ता ने बताया कि हिंदुस्तान में हर महिला अपने आप में मां काली का रूप है शक्ति का वरदान है।
ज्वाला "
दसवें साल में प्रवेश करने जा रही है !!!!
बहुत उतार चढ़ाव देखे, हिचकोले खाये,
नुकसान झेले,
ताने सहे,
फिर भी हिम्मत नहीं हारी !!!
क्योंकि,
महिलाएं खुश थीं !!!
कभी दुख में रोयीं तो कभी ख़ुशी में !
पर एक दूसरे का हाथ थामे रखा,
वहीं हमारा सहारा रहा
इस सफर में !
कुछ ने साथ नहीं छोड़ा और कुछ हार से थक गए !
सब ने कुछ न कुछ सिखाया !
आज भी सीख रहे हैं !
तहे दिल से आप सभी का आभार
16 दिसंबर, ज्वाला का स्थापना दिवस होता है
इस बार 18 दिसंबर शनिवार को मना रहे हैं, डेली कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम है
" नारी , तू , नारायणी "
देशभर की कुछ चुनिंदा महिलाओं को उनके उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित करना !