इंदौर
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज सुबह हातोद से अजनोद तक सूत्र बस सेवा का शुभारंभ किया। हातोद से वे स्वयं बस में बैठकर गए और रास्ते के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने स्वयं कंडक्टर से अपना और साथियों का टिकट कटवाया और बस की सवारी की। हातोद से प्रारंभ होने वाली यह बस कांकरिया बोर्डिया, बसान्द्रा, नाहरखेड़ा, पाल कांकरिया होते हुए अजनोद तक जाएगी। श्री सिलावट ने बस के ड्राइवर श्री दीपक यादव और उनके सहयोगियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया।
मंत्री श्री सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में इंदौर शहर में संचालित सूत्र बस सेवा का विस्तार हो रहा है। इस सेवा के प्रारंभ होने से इन गांवों में सहूलियतें बढ़ रही हैं और ग्रामीण इसे सराह भी रहे हैं। मंत्री श्री सिलावट के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, एसडीएम हातोद श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री ने स्वयं कंडक्टर से अपना और साथियों का टिकट कटवाया और बस की सवारी की
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज सुबह हातोद से अजनोद तक सूत्र बस सेवा का शुभारंभ किया। हातोद से वे स्वयं बस में बैठकर गए और रास्ते के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने स्वयं कंडक्टर से अपना और साथियों का टिकट कटवाया और बस की सवारी की। हातोद से प्रारंभ होने वाली यह बस कांकरिया बोर्डिया, बसान्द्रा, नाहरखेड़ा, पाल कांकरिया होते हुए अजनोद तक जाएगी।