Highlights

मनोरंजन

शाॅर्ट कपड़ों में सारा अली खान ने दिखाया किलर फिगर

मुंबई: एक्ट्रेस सारा अली खान ने कुछ ही समय में ही अपनी एक्टिंग के दम से लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है। सारा अपने बिंदास और हंसमुख स्वभाव के लिए जानी जाती हैं और उनका यही मिजाज एक्ट्रेस की  तस्वीरों में भी छलकता है। सारा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर सारा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। इन तस्वीरों में सारा ब्लैक कलर के कट आउट टाॅप और मिनी स्कर्ट में हाॅट दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने पिंक जैकेट कैरी की है। सटबल मेकअप के साथ डार्क आईशेडो, रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही है। इन तस्वीरों में सारा अपनी किलर बाॅडी फ्लाॅन्ट करती दिख रही है।