Highlights

इंदौर

आईजी ने ली जोन सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ... सराफा दुकानों पर कैमरा जरूरी

  • 23 Jun 2021

लुटेरों और सिकलीगरों का डेटा तैयार करें
इंदौर। आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने मंगलवार को जोन के सभी एसपी के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीआइजी मनीष कपूरिया और ग्रामीण डीआइजी चंद्रशेखर सोलंकी भी मौजूद रहे। जिन जिलों में सजा का प्रतिशत कम था उन एसपी को गंभीर प्रकरणों की निगरानी के निर्देश भी दिए है।
आइजी हरिनारायाणाचारी मिश्र के मुताबिक सभी एसपी से कहा गया है कि वह अपने -अपने जिलों में सक्रिय लुटेरे,चोर, वाहन चोरी और सिकलीगरों का डेटा तैयार करें। उनके मोबाइल नंबर, फोटो और परिवार की जानकारी भी रखें। एसपी एक-दूसरे से डेटा शेयर करें ताकि आरोपितों की सभी पुलिसकर्मियों को जानकारी रहें। उन्होंने यह भी कहा कि इरानी, कंजर और आदिवासी गिरोह के सदस्यों का पृथक से डेटा होना चाहिए ताकि वारदात की खबर मिलते ही फरियादी से संपर्क कर उसकी पहचान करवा सकें।
आइजी के मुताबिक सभी सराफा व्यापारियों से संपर्क कर यह भी सुनिश्चित करें कि दुकानों पर कैमरें लगवाएं। ग्राहक का पहले मास्क हटा कर फोटो खींचे। इसके बाद ही प्रतिष्ठान में प्रवेश दें। कुछ जिलों में आरोपितों को मिली सजा का प्रतिशत देख आइजी नाराज हुए और एसपी से कहा कि गंभीर मामलों की वह स्वयं निगरानी करें और आरोपितों को सजा दिलाने का प्रयास करें।